advertisement
दिल्ली के शाहीन बाग में गोली चलाने के मामले में गिरफ्तार कपिल गुर्जर के आम आदमी पार्टी से जुड़े होने के दिल्ली पुलिस के दावे के बाद बीजेपी ने केजरीवाल पर हमला किया है. हालांकि इस बीच, कपिल गुर्जर के पिता और भाई ने दावा किया कि उसका आप से कोई संबंध नहीं है
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल के पुराने बयान का एक वीडियो ट्वीट कर निशाना साधा है, जिसमें वह कह रहे हैं, ''मैं किसी भी हद तक जा सकता हूं मोदी और शाह को हराने के लिए''. उन्होंने लिखा कि अगर केजरीवाल ने काम किया होता तो जामिया और सीलमपुर में हंगामा न होता. शाहीन बाग में हालात खराब न होते.
उन्होंने कहा, "केजरीवाल जी, अगर आपने काम किया होता तो ये नौबत न आती. पहले जामिया और सीलमपुर में भीड़ को उकसाया. न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में आगजनी और पथराव करवाया. फिर शाहीन बाग में धरना.और फिर अपने ही कार्यकर्ता से वहां गोली चलवाई. क्या मोदी और शाह को हराने के लिए दिल्ली जला दोगे."
इस बीच, कपिल गुर्जर के परिवार ने इस बात से इनकार किया है कि उसका किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध है. उसके पिता और भाई ने कहा कि वो आम आदमी पार्टी से कभी नहीं जुड़ा.कपिल गुर्जर के पिता गजे सिंह ने कहा, “मुझे या मेरे परिवार के किसी भी सदस्य का AAP से कोई लेना-देना नहीं है. मैं 2012 तक बीएसपी में था. मैंने 2012 में राजनीति छोड़ दी थी. उसके भाई ने कपिल का किसी पार्टी से संबंध से इनकार किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 05 Feb 2020,01:39 PM IST