मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली चुनाव: टिकट कटने से नाराज AAP विधायक अब छोड़ने लगे पार्टी

दिल्ली चुनाव: टिकट कटने से नाराज AAP विधायक अब छोड़ने लगे पार्टी

आम आदमी पार्टी ने अपने 15 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
आम आदमी पार्टी ने अपने 15 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है
i
आम आदमी पार्टी ने अपने 15 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है
(फोटो: PTI)

advertisement

राजधानी दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए लगभग सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया. लेकिन इसमें कुछ विधायक ऐसे भी थे जिनके टिकट पार्टी ने काट दिए. अब टिकट न मिलने से नाराज विधायकों ने पार्टी से किनारा करना शुरू कर दिया है. द्वारका से विधायक आदर्श शास्त्री और हरि नगर से विधायक जगदीप सिंह ने पार्टी छोड़ दी है.

दिवंगत प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री 2015 के चुनाव में 59.08 फीसदी वोट पाकर जीते थे. वह शनिवार को आप छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए. वहीं, जगदीप सिंह ने भी पार्टी छोड़ने की घोषणा की. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया है कि वो अब कौन सी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि वो अपने अगले रुख का खुलासा जल्द ही करेंगे.

सिंह अपने आधिकारिक ट्विटर प्रोफाइल पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की फोटो लगाई थी. जिसे शनिवार को उन्होंने बदल दिया.

इन दोनों विधायकों से पहले टिकट न मिलने से नाराज बदरपुर से मौजूदा विधायक एनडी शर्मा ने इस्तीफा दिया था. उन्होंने केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर 20 करोड़ रुपये लेकर एक भू-माफिया को टिकट देने का आरोप लगाया था. शर्मा ने बताया था कि वो बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए हैं और उसी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

पूर्व कांग्रेसी और बदरपुर से दो बार विधायक रहे राम सिंह नेताजी बीते सोमवार को आप में शामिल हुए थे. इस बार शर्मा की जगह उन्हें टिकट दिया गया है. साल 2015 के चुनाव में शर्मा को 59.3 फीसदी वोट मिले थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कमांडो भी छोड़ेंगे पार्टी?

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली कैंट इलाके से आप विधायक सुरिंदर सिंह भी पार्टी छाड़ने का मन बना रहे हैं. पूर्व सरकारी कर्मचारी ने हालांकि कहा कि वह अभी आप के साथ बने हुए हैं. सिंह ने कहा कि उन्होंने इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया है.

सीलमपुर से हाजी इशराक के बजाय इस बार पूर्वी दिल्ली नगर निगम का चुनाव जीते अब्दुल रहमान को टिकट दिया गया है. हाजी ने आरोप लगाया कि उन्होंने केजरीवाल को एनआरसी और सीएए के खिलाफ मुस्लिमों के प्रदर्शन का समर्थन का करने को कहा था, इसलिए नाराज हो गए.

जिन विधायकों का टिकट काटा गया है, उनमें पंकज पुष्कर (तिमारपुर), राम चंदर (बवाना), सुखबीर दलाल (मुंडका), हजारी लाल चौहान (पटेल नगर), विजेंद्र गर्ग (राजेंद्र नगर), अवतार सिंह (कालकाजी), राजू धींगान (त्रिलोकपुरी), मनोज कुमार (कोंडली), चौधरी फतेह सिंह (गोकुलपुर) और आसिम अहमद खान (मटिया महल) शामिल हैं.

दिल्ली के मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल अगले महीने खत्म होने जा रहा है. नए चुनाव के लिए मतदान 8 फरवरी को होगा और मतगणना 11 फरवरी को होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT