Home News Politics दिल्ली: BJP का गरीबों को 2 रुपये किलो आटा, सीलिंग रोकने का वादा
दिल्ली: BJP का गरीबों को 2 रुपये किलो आटा, सीलिंग रोकने का वादा
दिल्ली के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र
क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
i
दिल्ली के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र
(फोटो: Twitter/BJP)
✕
advertisement
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना मेनिफेस्टो (संकल्प पत्र) जारी कर दिया है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में दिल्ली के लोगों के लिए कई वादे किए हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संकल्प पत्र रिलीज किया. उन्होंने बताया कि इस संकल्प पत्र के लिए 11 लाख लोगों से सुझाव लिया गया.
नितिन गडकरी ने संकल्प पत्र जारी करने के बाद कहा कि दिल्ली देश का हृदय है. ये एक ऐसा शहर जो सभी हिंदुस्तानियों के लिए अभिमान का विषय है. पूरे देश का इतिहास दिल्ली के साथ जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा, हमने हर बार दिल्ली की तकदीर और दिल्ली के भविष्य को बदलने का काम किया है. दिल्ली में एयर पॉल्यूशन और वॉटर पॉल्यूशन एक बड़ा मुद्दा है.
पीने के पानी की समस्या के लिए प्रोजेक्ट
दिल्ली को 2070 तक पीने के पानी की कोई समस्या नहीं होगी. दिल्ली को यमुना का पानी मिलने जा रहा है.
यमुना को प्रदूषण से मुक्त कराने का काम करेंगे. इसके लिए 13 प्रोजेक्ट शुरू हो चुके हैं.
दिल्ली में जो पानी की समस्या है उसके लिए करीब 6 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
प्रदूषण कम करने के लिए 55 हजार करोड़
दिल्ली के एयर पॉल्यूशन को सुधारने के लिए भी करीब 55 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है.
कई राज्यों से गुजरने वाला ट्रैफिक दिल्ली से होकर गुजरता था, जिससे पॉल्यूशन और एक्सीडेंट होते थे.
ईस्टर्न पेरिफेरल प्रोजेक्ट पर काम हुआ. करीब 16 हजार करोड़ खर्च हुआ और ये पेरिफेरल पूरा हुआ. इससे डायरेक्ट ट्रैफिक कम हुआ.
दुनिया का सबसे बड़ा हाईवे
प्रदूषण के मुद्दे का जिक्र करते हुए गडकरी ने दिल्ली से जुड़े सभी फ्लाईओवर और प्रोजेक्ट्स का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रत्यक्ष तौर पर काम किया है. दुनिया का सबसे बड़ा हाईवे गुड़गांव के सोहना से लेकर मुंबई तक जाएगा. इसकी कीमत एक लाख तीन हजार करोड़ रुपये है. तीन साल के अंदर ये सबसे बड़ा हाईवे बन जाएगा. 12 घंटे में दिल्ली से मुंबई का सफर तय होगा.