advertisement
दिल्ली कैबिनेट (Delhi Cabinet) ने 3 अगस्त को केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित सीमा तक दिल्ली के विधायकों के वेतन वृद्धि को मंजूरी दे दी है. दिल्ली कैबिनेट की मंजूरी के बाद यह ड्राफ्ट बिल दिल्ली विधानसभा में रखने जाने से पहले केन्द्रीय गृह मंत्रालय की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. इसके बाद विधायकों को प्रतिमाह ₹30 हजार का बेसिक वेतन और भत्तों को मिलाकर कुल 90 हजार रुपये वेतन के तौर पर मिलेगा.
इस फैसले को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि,
हालांकि यह पहली दफा नहीं है जब केजरीवाल कैबिनेट ने विधायकों के वेतन भत्ते में वृद्धि को लेकर प्रस्ताव को मंजूरी दी है. दिल्ली सरकार ने विधायकों के वेतन को बढ़ाकर ₹54 हजार करने का प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा था लेकिन गृह मंत्रालय ने उसकी अधिकतम सीमा ₹30 हजार तय कर दी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वेतन सीमा के मुताबिक ही प्रस्ताव को मंजूरी दी और कहा कि दिल्ली के विधायक सबसे कम वेतन पाने वाले विधायकों में से हैं.
इसमें आगे कहा गया कि दिल्ली के विधायकों का वेतन 2011 से नहीं बढ़ा है और दिल्ली सरकार ने गृह मंत्रालय से अनुरोध किया था कि दिल्ली के विधायकों का वेतन अन्य राज्यों के विधायकों के बराबर हो. मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार बीजेपी और कांग्रेस के नेतृत्व वाले राज्यों के विधायक दिल्ली के विधायकों को मिलने वाले वेतन भत्ते से लगभग 2 गुना अधिक कमाते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined