मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लोकसभा से पहले दिल्ली में मेयर चुनाव इस तारीख को, AAP-कांग्रेस का MCD में भी गठबंधन?

लोकसभा से पहले दिल्ली में मेयर चुनाव इस तारीख को, AAP-कांग्रेस का MCD में भी गठबंधन?

Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर का ये चुनाव आम आदमी पार्टी और कांग्रेस, दोनों के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं होने वाला है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>Delhi Mayor Election: </p></div>
i

Delhi Mayor Election:

(Photo-Altered By Quint)

advertisement

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले ही दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (AAP) को एक अहम चुनाव से गुजरना होगा. यह चुनाव दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए है. दोनों पदों पर 26 अप्रैल को चुनाव होगा. बुधवार, 10 अप्रैल को इसकी आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई.

दिल्ली में फिलहाल मेयर और डिप्टी मेयर दोनों ही पद आम आदमी पार्टी के पास हैं. ऐसे में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि आगामी चुनाव में वह इन दोनों पदों पर अपनी जीत बरकरार रख पाती है या नहीं.

कांग्रेस-AAP में गठबंधन?

जारी की गई सूचना के मुताबिक चुनाव के लिए 26 अप्रैल को दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक बुलाई गई है.

लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में नगर निगम (एमसीडी) के मेयर का चुनाव होना है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का अभी एमसीडी में गठबंधन नहीं है, लेकिन एमसीडी चुनाव को लेकर माना जा रहा है कि दोनों पार्टी में लगभग एक राय बन चुकी है.

मेयर का ये चुनाव आम आदमी पार्टी और कांग्रेस, दोनों के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं होने वाला है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दोनों पार्टियां अब एक दूसरे का हाथ थाम कर चलने की बात करती नजर आ रही हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मेयर पद अनुसूचित जाति के पार्षद के लिए आरक्षित

फिलहाल शैली ओबेरॉय मेयर पद पर आसीन हैं. लेकिन इस बार उनके स्थान पर सदन को कोई नया मेयर मिलना तय है.

इस वर्ष मेयर पद अनुसूचित जाति के पार्षद के लिए आरक्षित है. ऐसे में अनुसूचित जाति से जीते पार्षद को ही यह पद मिलेगा. जबकि उप मेयर पद पर कोई भी पार्षद नामांकन कर सकता है.

गौरतलब है कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी का बहुमत है. मेयर, डिप्टी मेयर के चुनाव में 250 निर्वाचित पार्षद, 7 लोकसभा सांसद, 3 राज्यसभा सदस्य और 14 विधायक वोट करते हैं. अलग से कांग्रेस के 9 पार्षदों का साथ मिलने से AAP के पास अच्छा संख्या बल हो सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT