advertisement
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 13 वार्डों में हुए उपचुनावों के नतीजे आ चुके हैं. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल कर बीजेपी को करारा जवाब दिया है.
वहीं कांग्रेस ने भी 4 सीटें जीतकर अच्छी वापसी की है. दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए इस चुनाव को एक ‘टेस्ट’ के तौर पर देखा जा रहा था, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी बीते 10 साल से लगातार एमसीडी पर काबिज रही है. लेकिन इस चुनाव में बीजेपी के खाते में महज 3 सीटें आईं.
आम आदमी पार्टी - 5 पार्षद
कांग्रेस - 4 पार्षद
भारतीय जनता पार्टी - 3 पार्षद
निर्दलीय - 1 पार्षद
इस उपचुनाव में 13 वार्डों के कुल 95 उम्मीदवार मैदान में थे. आम आदमी पार्टी ने भी एमसीडी चुनाव में पहली बार अपने उम्मीदवार उतारे थे. चूंकि वोटिंग का आधार केजरीवाल सरकार के एक साल के कामकाज को होना था, इसलिए मनीष सिसोदिया, कुमार विश्वास, संजय सिंह और दिलीप पाण्डेय समेत पूरी केजरीवाल कैबिनेट चुनाव कैंपेन में लगी थी.
आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक विनोद कुमार बिन्नी भी बीजेपी के टिकट पर खिचड़ीपुर वार्ड से चुनाव में खड़े थे. लेकिन कांग्रेस के उम्मीदवार ने उन्हें मात दे दी.
वहीं बीजेपी के लिए यह चुनाव साख का सवाल था. इसका सवाल इससे पता चलता है कि उसके उम्मीदवारों में से तीन पूर्व विधायक रहे हैं, जो कि पिछले साल असेंबली में हार के बाद हाशिए पर चले गए थे. पार्टी ने उन्हें निगम चुनाव में उतारकर इस चुनाव को और अहमियत दे दी थी.
गौरतलब है कि एमसीडी के 13 वार्ड्स में उपचुनाव के लिए रविवार को कुल 45.90 फीसदी ही मतदान हुआ था. आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा भाटी वार्ड में 64 फीसदी और सबसे कम मटियाला वार्ड में 33 फीसदी मतदान हुआ. लेकिन 13 में से 5 वार्डों में जीत हासिल करने के बाद भी कुल वोट शेयर में आम आदमी पार्टी, बीजेपी से पीछे रही है.
वैसे ‘दिल्ली की राजनीति’ के जानकार इस उपचुनाव को 2017 में होने वाले एमसीडी चुनाव का ट्रेलर मान रहे हैं और इस रिजल्ट को सेमीफाइनल करार दे रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 17 May 2016,12:46 PM IST