advertisement
स्वराज इंडिया के संस्थापक और अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के रुझानों पर हैरानी जताई है. हालांकि उन्होंने ईवीएम पर सवाल उठाने को गलत बताया है.
योगेंद्र यादव ने ईवीएम में गड़बड़ी की आम आदमी पार्टी की शिकायतों पर कहा, "यह बहानेबाजी जैसा है. हमें जनादेश को स्वीकार करना चाहिए." उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए और सरकार को जनमत संग्रह कराना चाहिए कि क्या अब भी आप को सत्ता में बने रहने का जनादेश है?
एमसीडी चुनाव नतीजे पर चर्चा के लिए 1 बजे जुड़िए योगेंद्र यादव के साथ फेसबुक लाइव में
योगेंद्र यादव ने अपने पार्टी के प्रदर्शन पर कहा कि एमसीडी चुनाव पार्टी की शुरुआत है और इसमें कोई भी सीट जीतने की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि स्वराज इंडिया ही एकमात्र पार्टी है, जो अपनी वेबसाइट पर दान का ब्योरा देती है. साथ ही पार्टी ने दिल्ली की जनता से जुड़े स्वच्छता और स्वास्थ्य जैसे असली मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 26 Apr 2017,01:03 PM IST