मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली सेवा विधेयक राज्यसभा से 102 वोट के मुकाबले 131 वोट से पास, 5 मुख्य संदेश

दिल्ली सेवा विधेयक राज्यसभा से 102 वोट के मुकाबले 131 वोट से पास, 5 मुख्य संदेश

बीजेपी ने बहस का इस्तेमाल AAP पर निशाना साधने के लिए किया. दूसरी ओर, 'INDIA' गठबंधन के भीतर सौहार्द दिखाई दे रहा था.

आदित्य मेनन
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली सेवा विधेयक राज्यसभा से 102 वोट के मुकाबले 131 वोट से पास, 5 मुख्य संदेश</p></div>
i

दिल्ली सेवा विधेयक राज्यसभा से 102 वोट के मुकाबले 131 वोट से पास, 5 मुख्य संदेश

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

दिल्ली सेवा विधेयक सोमवार, 7 अगस्त को राज्यसभा में 131 वोटों के साथ पारित हो गया. इसके विपक्ष में 102 वोट पड़े. इस विधेयक से दिल्ली में प्रशासन पर दूरगामी परिणाम होंगे, लेकिन राष्ट्रीय राजनीति की दृष्टि से भी ये एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. देखिए इससे पांच मुख्य परिणाम क्या हैं?

उपराज्यपाल और केंद्र के लिए अधिक शक्तियां

ये विधेयक राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद एक अधिनियम बन जाएगा. इससे दिल्ली सरकार की शक्तियां महत्वपूर्ण रूप से कम हो जाएंगी और उपराज्यपाल की शक्तियां अब और बढ़ने वाली है.

विधेयक में सिविल सेवकों की पोस्टिंग और नियंत्रण से जुड़े फैसले लेने के लिए एक राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण बनाने का प्रावधान है. हालांकि इस समिति की अध्यक्षता मुख्यमंत्री करेंगे, लेकिन समिति में दिल्ली के मुख्य सचिव और गृह सचिव भी हैं और निर्णय बहुमत से लिया जाएगा. अब चूंकि दोनों नौकरशाह केंद्र सरकार के अधिकारी हैं, इसलिए आशंका है कि इसका इस्तेमाल केंद्र सरकार दिल्ली सरकार पर नियंत्रण करने के लिए करेगी.

इसके अलावा, विधेयक के अनुसार, समिति की सिफारिशों के बाद भी अंतिम फैसला उपराज्यपाल का होगा, और यहां चुनी हुई सरकार को फिर से झटका लग सकता है.

'INDIA' गठबंधन ने AAP का समर्थन किया

यह कानून सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की शक्तियों को कम करेगा. हालांकि, राजनीतिक रूप से विपक्ष के लिए ये एक उम्मीद की किरण थी.

बमुश्किल एक महीने पुराना INDIA गठबंधन एकजुट रहने और संसद के दोनों सदनों में बहस के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब रहा. ये खासकर लोकसभा में दिखाई दिया, जहां AAP की उपस्थिति बेहद कम है. फिर भी, कांग्रेस, डीएमके, टीएमसी, एनसीपी, शिव सेना (UBT) और गठबंधन के अन्य भारतीय नेताओं ने जोरदार बचाव किया.

राज्यसभा में बिल के विरोध में 102 वोट पड़े, यानी INDIA गठबंधन की तरफ से कोई क्रॉस वोटिंग नहीं हुई.

AAP पर निशाना

बीजेपी ने शुरू से ही स्पष्ट कर दिया कि संशोधन का निशाना AAP थी. गृह मंत्री अमित शाह ने संसद के दोनों सदनों में कहा कि जब केंद्र में बीजेपी और राज्य में कांग्रेस सत्ता में थी तब केंद्र और राज्य के बीच समन्वय ठीक रहा. यहां तक ​​कि उन्होंने राज्य में 'विकास को प्राथमिकता देने' के लिए तीन बार कांग्रेस की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित की भी प्रशंसा की.

उन्होंने कहा कि संशोधन की जरूरत इसलिए पड़ी, क्योंकि 'विरोध के बाद बनी एक पार्टी सत्ता में आ गई.' उन्होंने AAP पर 'भ्रष्टाचार' और 'सत्ता के दुरुपयोग' का आरोप लगाया.

केवल ये कहना एक अलग तर्क है कि संशोधन की आवश्यकता इसलिए थी, क्योंकि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है. इसमें विशेष रूप से AAP पर दोष मढ़ा गया है, इस तथ्य के बावजूद कि आम आदमी पार्टी भारी बहुमत के साथ राज्य में दो बार सत्ता में चुनी गई है.

शाह ने मजाक में खुद को कांग्रेस का शुभचिंतक भी बताया और उसे CM केजरीवाल पर भरोसा न करने की चेतावनी भी दी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जो गठबंधन का हिस्सा नहीं उन्होंने क्या किया?

सबसे ज्यादा ध्यान उन दलों पर था जो NDA या INDIA गठबंधन से जुड़े नहीं हैं. इसमें दो सबसे बड़े खिलाड़ी- युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) और बीजू जनता दल (BJD) ने सरकार के साथ अपना दांव खेला.

दूसरी ओर, भारतीय राष्ट्र समिति और हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी दोनों ने विधेयक का विरोध किया. इसका मुख्य कारण यह था कि दोनों पार्टियों के स्वतंत्र रूप से AAP के साथ सौहार्दपूर्ण समीकरण हैं.

बहस के दौरान बहुजन समाज पार्टी (BSP) अनुपस्थित रही, जबकि शिरोमणि अकाली दल ने विधेयक को 'तमाशा' बताया और सभी पक्षों की आलोचना की.

आगे क्या? इसके तीन पहलू हैं

सबसे पहले, लोकसभा में मतदान पहले से तय था, लेकिन राज्यसभा में विपक्ष के लिए कुछ उम्मीद थी. हालांकि, जब BJD और YSRCP ने संशोधन का समर्थन करने का फैसला किया तो ये भी स्पष्ट हो गया कि यह सरकार के पक्ष में है. अब, AAP सरकार के लिए एकमात्र उम्मीद सुप्रीम कोर्ट है, जहां मामला विचाराधीन है.

दूसरे, अगर सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी AAP के पक्ष में नहीं जाता है, तो यह पार्टी के लिए एक बड़ी दुविधा पैदा कर देगा. अगर प्रशासन पर नियंत्रण नहीं रहेगा तो पार्टी के लिए दिल्ली मॉडल का प्रदर्शन जारी रखना आसान नहीं होगा. ऐसी स्थिति में, केजरीवाल को किसी तरह से खुद को नया ब्रांड बनाना होगा. शायद इससे राष्ट्रीय राजनीति में कहीं अधिक केंद्रीय भूमिका मिल सकती है.

तीसरा, INDIA गठबंधन के नजरिए से देखें तो ये एक और विश्वास बनाने का मौका था. गठबंधन में शामिल दलों ने संसद में अच्छा समन्वय किया और ये मणिपुर पर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए एक पूर्वाभ्यास भी बन गया, जो 8-10 अगस्त के बीच होनी है. संशोधन पर बहस ने पार्टियों को करीब ला दिया है, खासकर AAP और कांग्रेस के बीच विश्वास मजबूत हुआ. AAP के कई नेता अब स्वीकार करते हैं कि कांग्रेस ने दोनों सदनों में प्रभावी ढंग से उसका समर्थन किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT