advertisement
देश में डीजल और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं और बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर (Pragya-Thakur) इसके लिए कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहरा रही हैं. मंगलवार को भोपाल के एक कार्यक्रम में प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि पेट्रोल-डीजल महंगा कोई नहीं हैं. ये सब कांग्रेसियों का फोकट का प्रोपेगेंडा है. प्रज्ञा के इस बयान पर कमेंट करते हुए कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने उनका वीडियो शेयर करते हुए लिखा है-
बता दें मध्यप्रदेश में पेट्रोल के दाम 110 रुपये के पार चले गए हैं. वहीं डीजल भी कई शहरों में 100 रुपए के पार है. एक तो कोरोना की मार से लोगों को रोजगार छिना ऊपर से पेट्रोल और डीजल के दाम में लगी आग आम लोगों की मुसीबतें और बढ़ा रही हैं, लेकिन बीजेपी सांसद को ये महंगा नहीं लग रहा उल्टा वो तो इसके लिए कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहरा रही हैं.
प्रज्ञा अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं अब पेट्रोल-डीजल पर दिए इस बयान की वजह से सोशल मीडिया पर भी उनकी खिंचाई हो रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined