मेंबर्स के लिए
lock close icon

अरुणाचल: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए डाला गया पहला वोट

ITBP में तैनात DIG ने डाला पहला वोट

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
लोकसभा चुनाव 2019
i
लोकसभा चुनाव 2019
(फोटोः The Quint)

advertisement

2019 चुनावों के लिए पहला वोट डाला जा चुका है. अरुणाचल प्रदेश में ITBP में पोस्टेड DIG सुधाकर नटराजन ने यह वोट डाला.

नटराजन ने अपना वोट पोस्टल बैलेट के जरिए डाला है. शुक्रवार सुबह 10 बजे से सर्विस वोटर्स की वोटिंग चालू हो चुकी है. बता दें पहले चरण के चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं.

सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 19 मई को खत्म होंगे और 23 मई को वोट काउंटिंग की जाएगी. ATS ITBP के हेड DIG सुधाकर रेड्डी ने अरुणाचल के दूर-दराज में स्थित लोहितपुर के एनीमल ट्रेनिंग स्कूल में 2019 लोकसभा चुनाव का पहला वोट डाला.

बता दें बैलेट पेपर्स को उत्तराखंड, गुजरात, बैंगलोर, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और उत्तरप्रदेश समेत देश के दूसरे इलाकों में पहुंचाया जा चुका है.

पढ़ें ये भी: शेयर बाजार में तेजी का इलेक्शन से कनेक्शन, अब निवेशक क्या करें

कौन होते हैं सर्विस वोटर्स

कोई भी भारतीय जो देश की आर्म्ड फोर्स में तैनात है और उसकी पोस्टिंग राज्य से बाहर है, वह सर्विस वोटर बन सकता है. सर्विस वोटर, पोस्टल बैलेट के जरिए वोटिंग करते हैं. आर्म्ड फोर्स के अलावा असम राइफल्स, CRPF, BSF, ITBP, GREF (BRO में), CISF के सुरक्षाबल भी सर्विस वोटिंग के लिए एलिजिबल होते हैं.

इसके अलावा राज्य की आर्म्ड पुलिस फोर्स पर भी यह प्रकिया लागू होती है. इनके लिए भी राज्य के बाहर तैनाती जरूरी होती है. इस चुनाव में करीब 30 लाख सर्विस वोटर वोटिंग करेंगे.

कैसे होती है वोटिंग

लोकसभा सीट का रिटर्निंग ऑफिसर सर्विस वोटर्स को पोस्टल बैलेट भेजता है. इसके बाद वोटर्स अपना वोट डालते हैं और लिफाफा बंद करे देते हैं. वोटर्स को 13A फॉर्म भरना होता है. इस पर यूनिट का कमांडिंग ऑफिसर वोटर्स के सिग्नेचर करवाता है. इसके बाद इन फॉर्म को पोस्ट या मैसेंजर के जरिए रिटर्निंग ऑफिसर तक पहुंचाया जाता है.

पढ़ें ये भी: LIVE चुनाव 2019| बीजेपी कैंडिडेट को बड़े अंतर से हराएंगे : डिंपल यादव

सोर्स: इंडियन एक्सप्रेस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 06 Apr 2019,04:16 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT