मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मनी लॉन्ड्रिंग केस: 17 सितंबर तक ED हिरासत में रहेंगे शिवकुमार

मनी लॉन्ड्रिंग केस: 17 सितंबर तक ED हिरासत में रहेंगे शिवकुमार

कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार को ईडी ने किया है गिरफ्तार

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार को ईडी ने किया है गिरफ्तार
i
कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार को ईडी ने किया है गिरफ्तार
(फोटो: PTI)

advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार को नौ दिनों की हिरासत खत्म होने पर 13 सितंबर को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. जहां उन्हें 17 सितंबर तक ईडी हिरासत में भेज दिया गया. ईडी ने उनकी हिरासत पांच दिनों के लिए और बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद किए गए हैं जिनसे शिवकुमार को रूबरू कराने की जरूरत है.

डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी को लेकर होने वाला हर छोटा-बड़ा अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में मिलेगा.

17 सितंबर तक ED हिरासत में रहेंगे डीके शिवकुमार

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को 17 सितंबर तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है.

ईडी ने अदालत को बताया कि शिवकुमार की कई संपत्तियां बेनामी हैं और 317 बैंक खातों के जरिये धन शोधन किया गया. ईडी ने कहा कि शिवकुमार के खिलाफ जांच के अनुसार, शोधित धन 200 करोड़ रुपये से अधिक है और करीब 800 करोड़ रुपये मूल्य की बेनामी संपत्ति है.

कोर्ट ने ED से पूछा, 'क्या शिवकुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं?'

राउज एवेन्यू कोर्ट के जज ने ईडी से पूछा "क्या शिवकुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं?" इस पर ईडी ने कहा, शिवकुमार वह जानकारी नहीं दे रहे हैं, जो सिर्फ उनके पास ही है. फिर जज ने पूछा कि क्या आपको लगता है, वह पांच दिनों में आपके जवाब दे देंगे? अगर उन्होंने तब जवाब नहीं दिया, तो क्या अब जवाब दे देंगे?

ED ने डीके शिवकुमार की 5 दिन की और रिमांड मांगी

10 दिन ईडी की हिरासत में रखने के बाद आज कर्नाटक कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया है. यहां उनकी जमानत याचिका पर स्पेशल कोर्ट सुनवाई कर रही है. इस दौरान ईडी ने कोर्ट से शिवकुमार को 5 दिन और रिमांड पर रखने की इजाजत मांगी है.

ईडी ने कहा कि बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद किए गए हैं जिनसे शिवकुमार को रूबरू कराने की जरूरत है.

डीके शिवकुमार को 'कर्नाटक के लोगों' को संबोधित करने की अनुमति नहीं

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के वकील ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से अनुरोध करते हुए जज ने पूछा कि क्या कुमार "कर्नाटक के लोगों को संबोधित कर सकते हैं." इस पर जस्टिस अजय कुमार कुहर ने कहा, "बिल्कुल नहीं!"

देश में बदले की राजनीति कानून से बड़ी: डीके शिवकुमार

डीके शिवकुमार को 13 सितंबर तक ED की हिरासत

कर्नाटक कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार 13 सितंबर तक ED की हिरासत में रहेंगे. ED ने स्पेशल कोर्ट से शिवकुमार को 14 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 9 दिन रिमांड पर रखने की इजाजत दी.

(फोटो: ANI)

युवा कांग्रेस ने डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ राजधानी दिल्ली की सड़कों पर किया प्रदर्शन

(फोटो: @INCIndia)

मनी लॉन्ड्रिंग केस: डीके शिवकुमार की रिमांड पर फैसला सुरक्षित

स्पेशल कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की रिमांड का फैसला सुरक्षित रखा है. थोड़ी देर में कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है.

स्पेशल कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने डीके शिवकुमार की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत के लिए दबाव डाला. साथ ही उनकी जमानत याचिका पर जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा.

सिंघवी ने कहा- पुलिस रिमांड एक नियम नहीं होना चाहिए

डीके शिवकुमार के वकील सिंघवी ने बुधवार को अदालत में कहा कि कानून को पांच सिद्धांतों का पालन करना चाहिए:

  1. मजिस्ट्रेट को किसी आरोपी का रिमांड तय करते समय अपना दिमाग लगाना चाहिए. ये मैकेनिकल मैनर से नहीं किया जा सकता है.
  2. पुलिस रिमांड एक नियम नहीं होना चाहिए
  3. पुलिस हिरासत और न्यायिक हिरासत दोनों जरूरी नहीं
  4. जब तक गिरफ्तारी के लिए कुछ सम्मोहक आधार नहीं बनाए जाते, तब तक लिबर्टी का सम्मान किए जाने की जरूरत है
  5. पुलिस को किसी भी व्यक्ति को नियमित रूप से गिरफ्तार नहीं करना चाहिए. गिरफ्तारी असाधारण मामलों और गंभीर परिस्थितियों में की जानी चाहिए.

डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी बदले की राजनीति का उदाहरण: राहुल गांधी

अपने नेता की गिरफ्तारी पर राहुल गांधी ने कहा, डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी ईडी/सीबीआई का इस्तेमाल करके चुनिंदा व्यक्तियों को निशाना बनाकर सरकार द्वारा बदले की राजनीति का एक और उदाहरण है.

गुलाम नबी आजाद और केसी वेणुगोपाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस Live

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ED ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की 14 दिनों की हिरासत मांगी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की 14 दिनों की हिरासत मांगी है. ईडी ने कहा, "हमने उनका (शिवकुमार) बयान दर्ज किया है. वो अपनी संपत्ति के बारे में सही से एक्सप्लेन नहीं कर पाए. पूछताछ के दौरान उन्होंने झूठ भी बोला है."

ED की टीम डीके शिवकुमार को लेकर स्पेशल कोर्ट पहुंची

प्रवर्तन निदेशालय की टीम कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को लेकर स्पेशल कोर्ट पहुंची है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने उन्हें मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था. कोर्ट में कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी शिवकुमार का पक्ष रखेंगे.

डीके शिवकुमार को शाम 4 बजे कोर्ट में किया जाएगा पेश

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद अब ईडी उन्हें कोर्ट में पेश करेगी. जानकारी के मुताबिक ईडी शाम 4 बजे शिवकुमार को कोर्ट में पेश करेगी.

गुलाम नबी आजाद करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद शाम 4 बजे कांग्रेस मुख्यालय में इसे लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

केसी वेणुगोपाल को RML जाने की इजाजत नहीं

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल को डीके शिवकुमार से मिलने की इजाजत नहीं दी गई. पुलिस ने उन्हें दिल्ली के आरएमएल हॉस्पिटल में शिवकुमार से मुलाकात करने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है.

सिद्धारमैया ने मारा कांग्रेस कार्यकर्ता को थप्पड़

कर्नाटक कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया ने मैसूर एयरपोर्ट के बाहर अपने एक कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया. बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता सिद्धारमैया को किसी अधिकारी से बात करने के लिए कह रहा था और फोन उनके कान पर लगाने की कोशिश कर रहा था. जिसके बाद सिद्धारमैया को गुस्सा आया और उन्होंने कार्यकर्ता को थप्पड़ मार दिया.

केसी वेणुगोपाल बोले- नाकामी छिपाने के लिए हो रही कार्रवाई

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी पर कहा, उनकी गिरफ्तारी बीजेपी के राजनीतिक बदले की भावना के तहत हुई है. उन्होंने जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी को सरकार का तोता बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी नाकामी छिपाने के लिए और इकनॉमिक स्लोडाउन पर घिरने के बाद विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई कर रही है.

बेंगलुरू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रोटेस्ट शुरू कर दिया है. बेंगलुरू में कई कांग्रेस कार्यकर्ता बैनर और झंडे लेकर जमा हुए हैं. जिसमें बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हो रही है.

कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

अपने नेता की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस अब कर्नाटक और दिल्ली में प्रदर्शन करने जा रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे कर्नाटक में गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. कर्नाटक के रामनगर में स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं. यहां पर डीके शिवकुमार समर्थकों ने कई बसों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. इससे पहले मंगलवार रात भी दिल्ली और कर्नाटक में जमकर प्रदर्शन हुए.

शिवकुमार की गिरफ्तारी से खुश नहीं येदियुरप्पा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा था कि वे अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी से "खुश नहीं हैं". मीडिया से बात करते हुए येदियुरप्पा ने कहा, "मैं आपको एक बात बताऊं, डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी से मुझे कोई खुशी नहीं हुई. मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि जल्द ही उन्हें छोड़ दिया जाए."
येदियुरप्पा ने ये भी कहा कि अगर शिवकुमार गिरफ्तारी से छूट जाते हैं, तो इस खबर को पाने वाले वे "सबसे खुश" व्यक्ति होंगे.

डीके शिवकुमार के समर्थक नाराज

ईडी की गिरफ्तारी के बाद डीके शिवकुमार के समर्थक भी उनके पीछे दिल्ली के आरएमएल अस्पताल पहुंच गए. जहां समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. समर्थक हॉस्पिटल के बाहर लेट गए और अपने कपड़े फाड़ने लगे. इस दौरान उनका एक समर्थक रोते हुए भी नजर आया.

ईडी का क्या है आरोप

ईडी ने डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद कहा है कि वो जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. इससे पहले ईडी ने उन्हें नोटिस जारी कर दिल्ली में पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 04 Sep 2019,08:58 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT