मेंबर्स के लिए
lock close icon

मैंने फडणवीस की वजह से बीजेपी छोड़ी : एकनाथ खडसे 

उन्होंने कहा कि उनपर फडणवीस ने वह आरोप लगाए, जो अभी तक साबित नहीं हुए हैं. 

आईएएनएस
पॉलिटिक्स
Published:
मैंने फडणवीस की वजह से बीजेपी छोड़ी : एकनाथ खडसे
i
मैंने फडणवीस की वजह से बीजेपी छोड़ी : एकनाथ खडसे
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

चार सालों तक राजनीतिक अज्ञातवास झेल रहे वरिष्ठ बीजेपी नेता एकनाथ खडसे ने पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने कहा कि वह पार्टी केवल देवेंद्र फडणवीस की वजह से छोड़ रहे हैं. खडसे शुक्रवार को राज्य की महा विकास अघाड़ी सरकार में सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि उनपर तत्कालीन मुख्यमंत्री और मौजूदा विपक्षी नेता फडणवीस ने वह आरोप लगाए, जो अभी तक साबित नहीं हुए हैं.

मुझे-मेरे परिवार को नीचा दिखाया गया: खड़से

खडसे ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद कहा, "मुझे और मेरे परिवार को चार वर्षो तक नीचा दिखाया गया. मैंने राज्य में पार्टी बनाने के लिए 40 वर्षो तक काफी मेहनत की और इसका सिला मुझे इसरूप में मिला." खडसे को जून 2016 में भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से फडणवीस की अगुवाई वाली कैबिनेट को छोड़ना पड़ा था. उसके बाद 2019 विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया गया.

खडसे ने कहा कि पद छोड़ने के बाद शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी या कांग्रेस किसी ने भी मेरे खिलाफ जांच की मांग नहीं की. इसके बावजूद बीजेपी ने उन्हें नीचा दिखाया.

खडसे ने कहा, "कई एजेंसियों ने मेरे खिलाफ जांच की, लेकिन कुछ भी बाहर नहीं आया. फिर एक महिला ने मुझपर छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया, जिसपर फडणवीस का कहना था कि मेरे खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए..यह मेरे खिलाफ की गई निचले स्तर की राजनीति थी."

कद्दावर नेताओं में से एक थे खडसे

खडसे(68) राज्य में बीजेपी के उन कद्दावर नेताओं में से एक थे, जिनके पास जमीनी स्तर पर व्यापक समर्थन हासिल था. उनकी बहू रक्षा निखिल खडसे ने रावेर संसदीय सीट से बीजेपी के सांसद के रूप में दो बार(2014-2019) चुनाव जीता.

खडसे के इस कदम का स्वागत करते हुए शिवसेना के नेता किशोर तिवारी ने कहा, "खडसे काफी लोकप्रिय ओबीसी नेता हैं. उनका पार्टी छोड़ना बीजेपी और फडणवीस को काफी भारी पड़ेगा."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT