मेंबर्स के लिए
lock close icon

चुनाव आयोग का ओपन चैलेंज, हैक करके दिखाएं EVM

आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, बीएसपी समेत कई दलों ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए थे.

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Published:


चुनाव आयोग (फोटो: PTI)
i
चुनाव आयोग (फोटो: PTI)
null

advertisement

ईवीएम के साथ छेड़छाड़ के आरोपों के बीच चुनाव आयोग ने दावा किया है कि इस तरह के आरोप बेबुनियाद हैं और ईवीएम के साथ कोई टैंपरिंग संभव नहीं है.

आयोग ने ईवीएम की सुरक्षा का दावा करते हुए कहा कि मई के पहले हफ्ते से लेकर 10 मई के बीच कोई भी उनकी इन मशीनों को हैक करके दिखाए.

आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, बीएसपी समेत कई दलों ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए थे. ये ही नहीं, कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले में बुधवार को राष्ट्रपति से भी मुलाकात की. इसके बाद बाद चुनाव आयोग ने मई के पहले हफ्ते में EVM से छेड़छाड़ साबित करने की चुनौती दी है. इस दौरान ईवीएम में तीन से चार स्तर तक टैंपरिंग करने की खुली चुनौती होगी.

सूत्रों का कहना है कि जिस किसी को भी इसपर संदेह है वो ओपन चैलेंज में शामिल हो सकता है.

ये ही नहीं, चुनाव आयोग ईवीएम मशीन खोलकर भी उसमें छेड़छाड़ करने की चुनौती दे सकता है. चुनाव आयोग का कहना है कि 2009 में भी ईवीएम पर सवाल उठाए जाने के बाद हमने खुला चैलेंज दिया था लेकिन कोई इसे प्रूव नहीं कर सका था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT