advertisement
चुनाव आयोग ने एआईएडीएमके का चुनाव चिह्न जब्त करने का फैसला किया है. चुनाव आयोग ने शशिकला गुट और पन्रीसेल्वम गुट के दावे को स्वीकार नहीं किया. दोनों गुटों ने चुनाव चिह्न पर दावा किया था. इसके लिए दोनों पक्षों ने सबूत भी पेश किए लेकिन चुनाव आयोग ने दोनों को एआईएडीएमके का चुनाव चिह्न और पार्टी का नाम इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी है.
आपको बता दें कि 12 अप्रैल को तमिलनाडु की आर के नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव है. पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता इस सीट से विधायक थीं. उनके निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. चुनाव आयोग ने कहा है कि इस उपचुनाव तक चुनाव चिह्न का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. और उपचुनाव से पहले फैसला देना ठीक नहीं है.
चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद शशिकला गुट के टीटीवी दिनाकरन ने कहा-
वहीं ओ पन्रीरसेल्वम ने कहा
आयोग ने दोनों गुटों से अपनी पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न बताने को कहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined