मेंबर्स के लिए
lock close icon

सपा के चुनाव चिह्न पर आयोग आज सुना सकता है फैसला

यूपी में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की शुरुआत 17 जनवरी से होने वाली है.

नवनीत गौतम
पॉलिटिक्स
Updated:
फोटो: PTI
i
फोटो: PTI
null

advertisement

उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी में चुनाव चिन्‍ह विवाद पर चुनाव आयोग आज (सोमवार) अंतरिम आदेश पारित कर सकता है. ज्यादा संभावना इस बात की जताई जा रही है कि आयोग पार्टी के चुनाव चिन्‍ह ‘साइकिल’ पर रोक लगा सकता है.

माना जा रहा है कि चुनाव आयोग साइकिल के चुनाव चिह्न को जब्त कर दोनों पक्षों को अलग-अलग चुनाव चिह्न दे सकता है. सूत्रों की मानें तो अगर अखिलेश खेमे को साइकिल चुनाव चिह्न नहीं मिलता है तो वो मोटरसाइकिल का चुनाव चिह्न मांग सकते हैं.

रामगोपाल यादव पहले ही कह चुके हैं कि अगर अखिलेश खेमे को चुनाव चिह्न नहीं मिला तो वो अखिलेश के चहरे पर चुनाव लड़ेंगे.

पिछले हफ्ते सुनीं थी दोनों की दलीलें

मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी की अगुवाई में आयोग ने बीते शुक्रवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनी थीं और अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था. उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की शुरुआत 17 जनवरी से होने वाली है. राज्य में सात चरण में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

सपा सांसद रामगोपाल यादव की ओर से एक जनवरी को बुलाए गए पार्टी के एक राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए जाने के बाद विवाद पैदा हो गया था. इसी अधिवेशन में मुलायम सिंह यादव को अध्यक्ष पद से हटाकर पार्टी का संरक्षक बना दिया गया था. मुलायम ने इस कदम का विरोध करते हुए आयोग का रुख किया और उसे बताया कि वह अब भी पार्टी के अध्यक्ष हैं और चुनाव चिन्‍ह उन्हीं के खेमे के पास रहना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 16 Jan 2017,08:13 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT