मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 इंटरएक्टिव: इलेक्टोरल बॉन्ड बिक्री का अब तक का डेटा क्या बताता है?

इंटरएक्टिव: इलेक्टोरल बॉन्ड बिक्री का अब तक का डेटा क्या बताता है?

अब तक बेचे गए सभी चुनावी बांडों में से 85% 10 लाख रुपये या 1 करोड़ रुपये की कीमत में हैं.

मेघनाद बोस
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>इलेक्टोरल बॉन्ड बिक्री का डेटा क्या दिखाता है?</p></div>
i

इलेक्टोरल बॉन्ड बिक्री का डेटा क्या दिखाता है?

(फोटो: क्विंट)

advertisement

केंद्र सरकार और भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दिए गए आरटीआई के जवाब से पता चलता है कि 2018 में अपनी पहली बिक्री के बाद से अब तक बेचे गए सभी चुनावी बॉन्ड्स (Electoral Bond) में से 85 प्रतिशत 10 लाख रुपये या 1 करोड़ रुपये की कीमत में हैं.

सिर्फ 15 प्रतिशत चुनावी बॉन्ड्स 1000 रुपये, 10,000 रुपये या 1 लाख रुपये की छोटी कीमत में बेचे गए.

इतना ही नहीं, भारत में अब तक बेचे गए इलेक्टोरल बॉन्ड की कुल कीमत में से 92.6 प्रतिशत 1 करोड़ रुपये के बॉन्ड में है. बेचे गए इलेक्टोरल बॉन्ड के कुल मूल्य का 0.0001 प्रतिशत 1000 रुपये र्बॉन्ड में, 0.0015 प्रतिशत 10,000 रुपये के बॉन्ड में और 0.2695 प्रतिशत 1 लाख रुपये के बॉन्ड में थे.

नाम का बांड, 1 करोड़ रुपये का बांड

आइए देखते हैं, चुनावी बांड के आधिकारिक आंकड़ों से क्या डेटा निकलता है.

ये डेटा केंद्र सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग और भारतीय स्टेट बैंक (जिसे चुनावी बांड बेचने के लिए अधिकृत किया गया है) द्वारा आरटीआई के जवाब में दिए गए डेटा के बाद सामने आया.

ये आरटीआई आवेदन ट्रांसपेरेंसी कैंपेनर और भारतीय नौसेना के अनुभवी कमोडोर लोकेश बत्रा द्वारा दायर किए गए थे और उनके जवाबों को द क्विंट ने एक्सेस किया है.

तथ्य ये है कि बेचे गए चुनावी बॉन्ड की कुल संख्या का 85 प्रतिशत 10 लाख रुपये या 1 करोड़ रुपये की कीमत में है. ये दिखाता है कि ये बॉन्ड ज्यादातर अमीरों ने ही खरीदे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2018 के बाद से चुनावी बांड में कुल 7,994 करोड़ रुपये की बिक्री

चुनावी बांड गुमनाम रूप से चंदा बटोरने का ब्याज मुक्त साधन है जिसका उपयोग राजनीतिक चुनावों में करते है. चुनावी बांड के प्रस्ताव के समय से ही विरोध करने वाले ट्रांसपेरेंसी कैंपेनर्स का तर्क है कि बांड का ट्रांसफर वास्तव में गुमनाम नहीं है.

उदाहरण के लिए, एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने इस तर्क के साथ इलेक्टोरल बॉन्ड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था कि "गुमनामी उस समय की सरकार पर लागू नहीं होती है, क्योंकि सरकार SBI से डेटा मांग कर डोनेशन देने वाले तक आसानी से पहुंच सकती है."

आइए देखते हैं, 2018 के बाद से बेचे गए चुनावी बांड की कुल राशि और राजनीतिक दलों द्वारा भुनाई गई कुल राशि...

यदि आप सोच रहे हैं कि बचे हुए पैसों का क्या हुआ, तो प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष को वो पैसा मिलता है जो गैर-नकद चुनावी बांड से जमा होता है. अब तक ये राशि करीब 20 करोड़ रुपये है.

सबसे ज्यादा इलेक्टोरल बॉन्ड कहां से खरीदे गए? और उनमें से ज्यादातर कहां बिके ?

भले ही सबसे ज्यादा इलेक्टोरल बॉन्ड मुंबई में बेचे गए (कुल बिकी हुई राशि का 27 प्रतिशत), लेकिन इलेक्टोरल बॉन्ड की कुल राशि का बड़ा हिस्सा दिल्ली में भुनाया गया.

दिल्ली में कुल रकम का 69 फीसदी कैश किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT