advertisement
गुजरात के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्र सिंह वाघेला शनिवार को बीजेपी में शामिल हुए. वे दो बार कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष जीतू वाघानी ने इस बात का ऐलान किया. महेंद्र सिंह वाघेला का बीजेपी में शामिल होना 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिये दूसरा झटका है.
तीन जुलाई को वरिष्ठ नेता कुंवरजी बावलिया ने भी कांग्रेस छोड़ दी थी और राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके फौरन बाद उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया.
बीजेपी में शामिल होने के तुरंत बाद महेंद्र सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल के काम करने के तरीके को देखते हुए देश की सबसे पुरानी पार्टी को भविष्य में बचाए रखना मुमकिन नहीं लगता. सिंह उत्तर गुजरात के बायड विधानसभा सीट से 2007 और 2012 में लगातार दो बार निर्वाचित हुए हैं.
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपने गृह राज्य गुजरात की यात्रा पर हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या शंकर सिंह वाघेला भी भाजपा में शामिल होंगे तो सिंह ने इसका सीधा जवाब नहीं दिया और कहा कि उनके पिता अपने अगले कदम के बारे में खुद फैसला करेंगे.
बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन विधायक शंकर सिंह वाघेला ने कांग्रेस के खिलाफ बगावत कर दी थी. नतीजतन, वाघेला समेत 13 विधायकों ने कांग्रेस छोड़ दी थी. उनमें से कुछ बाद में बीजेपी में शामिल हो गए और चुनाव लड़ा. गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सीटें भले ही कुछ घट गईं, लेकिन उसने स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया.
(इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें - भगवा पहनने वाला हर शख्स BJP का प्रतिनिधि नहीं: नितिन गडकरी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 14 Jul 2018,04:46 PM IST