मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Exit Polls | छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत के आसार,MP में टक्कर

Exit Polls | छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत के आसार,MP में टक्कर

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का एग्जिट पोल
i
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का एग्जिट पोल
(फोटोः Quint Hindi/Kamran Akhter)

advertisement

  • इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया का Exit Poll | मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 104-122 और बीजेपी को 102-120 सीटें मिल सकती हैं
  • TIMES NOW-CNX Mega Exit poll | मध्य प्रदेश में BJP को 126 और कांग्रेस को 89 सीटें मिल सकती हैं
  • रिपब्लिक- सी वोटर Exit Poll | मध्य प्रदेश में कांग्रेस (+) को 110-126

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों का भविष्य पहले ही EVM में कैद हो चुका है. नतीजे तो 11 दिसंबर को आएंगे, लेकिन फिलहाल एग्जिट पोल्स आ चुके हैं.

दोनों ही राज्यों नें बीजेपी पिछले 15 सालों से सत्ता में हैं. अब बीजेपी फिर से चौका लगाती है, या सत्ता से बाहर हो जाती है. इसका फैसला जल्द ही हो जाएगा. दोनों ही राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है.

Exit Poll के अनुमानों को समझने के लिए यहां देखिए Quint Hindi पर खास चुनावी चर्चा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Today’s Chanakya Exit Polls | छत्तीसगढ़ में किस पार्टी को कितनी सीट

  • कांग्रेसः 50 ± 8 सीट
  • बीजेपीः 36 ± 8 सीट
  • अन्यः 4 ± 3 सीट

India Today-Axis Exit Polls | छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिल सकती हैं 55-65 सीटें

  • बीजेपी (+): 21-31
  • कांग्रेस (+): 55-65
  • अन्यः 4-8

रिपब्लिक- सी वोटर Exit Poll | छत्तीसगढ़ में बीजेपी (+) को 43

  • बीजेपी (+): 43
  • कांग्रेस (+): 40
  • अन्यः 5

रिपब्लिक- सी वोटर Exit Poll | मध्य प्रदेश में कांग्रेस (+) को 110-126

  • बीजेपी (+): 106
  • कांग्रेस (+): 110-126
  • अन्यः 6-12

TIMES NOW-CNX Exit poll | छत्तीसगढ़ में BJP को 46 और कांग्रेस (+) को 35

टाइम्स नाउ और सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 46, कांग्रेस (+) को 35, बीएसपी (+) को 07 और अन्य को दो सीटें मिल सकती हैं.

  • बीजेपीः 46
  • कांग्रेस (+): 35
  • बीएसपी (+): 07
  • अन्यः 02

TIMES NOW-CNX Mega Exit poll | मध्य प्रदेश में BJP को 126 और कांग्रेस को 89 सीट

टाइम्स नाउ और सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 126, कांग्रेस को 89, बीएसपी को 06 और अन्य को 09 सीटें मिल सकती हैं.

  • बीजेपीः 126
  • कांग्रेस(+): 89
  • बीएसपीः 06
  • अन्यः 09

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया का Exit Poll | मध्य प्रदेश में किस पार्टी को कितनी सीट

  • कांग्रेस को 104-122 सीटें मिलने का अनुमान
  • बीजेपी को 102-120 सीटें मिलने का अनुमान
  • अन्य को 4 से 11 सीटें मिलने का अनुमान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया का Exit Poll | मध्य प्रदेश में किस पार्टी को कितने फीसदी वोट

  • मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 41 फीसदी
  • बीजेपी को 40 फीसदी वोट

Exit Poll | मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र (56 सीटें) में भी कांग्रेस मजबूत

मध्य प्रदेश के 56 सीटों वाले विंध्य क्षेत्र में भी कांग्रेस मजबूत स्थिति में दिख रही है. एग्जिट पोल की मानें तो इस इलाके में कांग्रेस को 33, बीजेपी को 20 और अन्य को 03 सीटें मिल सकती हैं.

किस पार्टी को, कितने फीसदी वोट

  • कांग्रेसः 41 फीसदी
  • बीजेपीः37 फीसदी
  • अन्यः 22 फीसदी

मध्य प्रदेश Exit Polls | कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर

एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 43% वोट और बीजेपी को 40% वोट मिल सकते हैं.

इसके अलावा बीएसपी भी 5 फीसदी वोट हासिल करने में कामयाब हो सकती है. हालांकि, पिछले चुनाव के मुकाबले उसे एक फीसदी वोट का नुकसान हो सकता है.

पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की क्या स्थिति थी?

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 165 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके बाद कांग्रेस 58 सीटें हासिल कर दूसरे नंबर पर रही थी. बीएसपी को कुल 4 सीटें हासिल हुई थीं, जबकि तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी.

छत्तीसगढ़ में फिलहाल क्या स्थित है?

छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. बहुमत के लिए 45 सीटों की जरूरत होती है. यहां अजित जोगी और बीएसपी के बीच गठबंधन होने के बाद त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बन गई है.

छत्तीसगढ़ में फिलहाल रमन सिंह सरकार है. यहां भी बीजेपी पिछले 15 सालों से सत्ता में बनी हुई है.

मध्य प्रदेश में फिलहाल क्या स्थिति है?

मध्य प्रदेश में सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. यहां 230 विधानसभा सीटें हैं. यहां पिछले 15 साल से BJP सत्ता में बनी हुई है. हालांकि, इस बार बीजेपी को एंटी- इंकबेंसी का डर सता रहा है. उधर, विपक्ष में बैठी कांग्रेस को पूरा भरोसा है कि उसका 15 साल का वनवास खत्म होगा और सत्ता में उसकी वापसी होगी.

मध्य प्रदेश में करीब 75 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी.

OPINION POLL: मध्य प्रदेश में जा सकता है शिव 'राज'

230 सीटों वाले मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि ABP-CVOTER के पोल शो में बीजेपी की सीटें 165 से घटकर 108 पर आ गई हैं. दूसरे पोल शो में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिखाई गई है.

OPINION POLL: छत्तीसगढ़ में रमन 'राज' को चुनौती

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बची कड़ी टक्कर का अनुमान लगाया गया है. हालांकि ABP-CVOTER के ओपिनियन पोल में कांग्रेस को 40 फीसदी वोट मिलते दिखाया गया है. दूसरे ओपिनियन पोल में कांटे की टक्कर दिखाई गई है.

इस बार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने की कोशिश करेगी. बीजेपी प्रदेश में 2003 से ही सत्ता पर काबिज है. रमन सिंह पिछले 15 सालों से राज्य के मुख्यमंत्री हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जकांछ) और बीएसपी के गठबंधन से मुकाबला कड़ा हो गया है.

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 07 Dec 2018,04:07 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT