advertisement
कांग्रेस पार्टी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के पीएम मोदी का इंटरव्यू लिए जाने पर कटाक्ष किया है. कांग्रेस ने कहा कि ऐसा लगता है कि ‘नाकाम नेता’ अब राजनीतिक जगत से फिल्म जगत का रुख करने वाले हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 23 मई को ये फैसला हो जाएगा कि जनता ने उन्हें खारिज कर दिया है, इसीलिए वह बॉलीवुड में एक वैकल्पिक रोजगार की तलाश में हैं.
बता दें, सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें प्रधानमंत्री मोदी एक्टर अक्षय कुमार के साथ राजनीतिक मुद्दों से अलग निजी जीवन के बारे में बात कर रहे हैं.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी दावा किया कि साक्षात्कार में एक ‘नाकाम नेता' ने अक्षय कुमार से अच्छा अभिनेता बनने की कोशिश की, लेकिन वहां भी नाकाम रहे. सुरजेवाला ने कहा,
उन्होंने कहा, ‘‘अब हो सकता है कि मोदी जी ने अब राजनीतिक जगत से फिल्म जगत में जाने का मन बना लिया हो क्योंकि आजकल बायोपिक का दौर चल रहा है.''
सुरजेवाला ने कहा, "ऐसा लगता है कि एक असफल राजनेता, जो 23 मई, 2019 को खारिज होने वाला है, बॉलीवुड में एक वैकल्पिक रोजगार की तलाश कर रहा है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मोदी जी जैसा असफल राजनेता बॉलीवुड में एक सफल अभिनेता होगा."
एक अन्य सवाल के जवाब में सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी "अक्षय कुमार से बेहतर अभिनेता बनने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह फिर से बुरी तरह से विफल हो गए हैं जैसे कि वह भारतीय राजनीति में असफल रहे हैं."
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ पीएम मोदी का इंटरव्यू नॉन-पॉलिटिकल था. इस इंटरव्यू के जरिए पीएम मोदी के बारे में अनजाने पहलुओं पर बात की गई. इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री ने सत्ता में आने से पहले अपने बचपन और अपनी राजनीतिक यात्रा के बारे में बात की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 24 Apr 2019,05:28 PM IST