मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019किसान नेता ने BJP विधायक को मंच पर मारा चांटा, सफाई में कहा- यह प्यार था

किसान नेता ने BJP विधायक को मंच पर मारा चांटा, सफाई में कहा- यह प्यार था

बीजेपी विधायक बोले, तथ्य यह है कि राजनीतिक लाभ के लिए विपक्ष द्वारा घटना को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बीजेपी नेता बोले ..."यह थप्पड़ नहीं प्यार था".</p></div>
i

बीजेपी नेता बोले ..."यह थप्पड़ नहीं प्यार था".

Photo- Screenshot from video

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चुनावी माहौल में एक ऐसा वाडियो वारयल हुआ है, जिसमें एक किसान बीजेपी नेता को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने भी ट्विटर पर डाला है. हालांकि विधायक का दावा है कि यह बुजुर्ग द्वारा दिखाया गया "प्यार" है, वे पहले से ऐसा करते रहे हैं.

इसके बाद ट्विटर पर एक और वीडियो सामने आया जिसमें थप्पड़ जड़ने वाले किसान और बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता साथ साथ बैठे हैं और रिपोर्टरों के सवालों का जवाब दे रहे हैं. जिसमें एक संवाददाता ने पूछा कि "आपके हाव-भाव से एक गलत संदेश चला गया है?"

जवाब में थप्पड़ जड़ने वाले किसान ने कहा, "मैंने उन्हें मारा नहीं है. मैं बस उनके करीब आया और उन्हें बेटा कहते हुए उनसे कुछ पूछा".

वहीं समाजवादी पार्टी के हैंडल की तरफ से लिखा गया, "उन्नाव सदर से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता (BJP MLA Pankaj Gupta) को आयोजित जनसभा में किसान नेता ने सार्वजनिक रूप से मंच पर ही थप्पड़ जड़ दिया, किसान द्वारा मारा गया ये थप्पड़ बीजेपी विधायक को नहीं, बल्कि यूपी की बीजेपी शासित आदित्यनाथ सरकार की कुनीतियों, कुशासन और तानाशाही के मुंह पर जड़ा गया थप्पड़ है!"

वीडियो में बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता को थप्पड़ पड़ने के बाद जैसे ही उस किसान को मंच से उतारा जा रहा था तब बीजेपी नेता ये बोलते हुए दिखे कि..."यह थप्पड़ नहीं प्यार था".

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसी बीच बीजेपी विधायक ने कहा. "तथ्य यह है कि राजनीतिक लाभ के लिए विपक्ष द्वारा घटना को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. वे दिखाना चाहते हैं कि किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हैं. वह (बूढ़े आदमी) ) मेरे पिता की तरह है. वह पहले से ऐसा करते आ रहे हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 08 Jan 2022,10:33 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT