advertisement
किसान आंदोलन जारी है. सरकार और किसानों के बीच 11वें दौर की बातचीत भी बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई. ये बैठक तो महज लंच तक ही चल सकी. इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह केंद्र सरकार पर भड़कते नजर आए. साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन में मृत किसानों को नौकरी देने का भी ऐलान किया है.
इस दौरान सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह मोदी सरकार पर बरसते भी नजर आए. उन्होंने कहा कि लोकसभा में ज्यादा नंबर होने की वजह से सरकार ने इसे पारित करा लिया, राज्यसभा में शोरगुल के दमपर कृषि बिल पास कराया गया.
बैठक में शामिल किसानों के मुताबिक, सरकार का प्रस्ताव किसानों को मंजूर नहीं था और सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए तैयार नहीं है. इस बैठक में कृषि मंत्री तोमर की तरफ से कहा गया कि किसान कानूनों में कोई दिक्कत नहीं है और इन कानूनों को कुछ समय के लिए स्थगित किया जा सकता है. कृषि मंत्री का कहना है कि अगर किसान सरकार के इस प्रस्ताव पर तैयार हैं तो कल दोबारा बैठक हो सकती है.
11 वें दौर की मीटिंग सिर्फ लंच तक चली. काफी देर चले लंचब्रेक के बाद 5 मिनट के लिए मंत्री हॉल में आए जरूर, लेकिन किसी मुद्दे पर बात नहीं हो सकी. जिसके बाद किसानों ने हॉल से निकलना शुरू कर दिया. बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेल मंत्री पीयूष गोयल और राज्य मंत्री सोम प्रकाश शामिल हैं, किसानों की ओर से करीब 40 किसान यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined