advertisement
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को गणतंत्र दिवस पर दिल्ली खासकर के लाल किले में हुई हिंसा को देश के लिए अपमान करार दिया और कहा कि इस कृत्य ने देश को शर्मसार किया है और किसानों के आंदोलन को कमजोर किया है. बावजूद इसके उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि वह किसानों के साथ खड़े हैं, क्योंकि कृषि कानून गलत हैं और भारत के संघीय तानेबाने के खिलाफ हैं।
उन्होंने कहा कि लाल किला स्वतंत्र भारत का प्रतीक है और हजारों भारतीयों ने किले के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए देखने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा के माध्यम से स्वतंत्रता की पूरी लड़ाई लड़ी थी.
उन्होंने कहा, "राष्ट्रीय राजधानी में 26 जनवरी को जो हुआ, उससे मेरा सिर शर्म से झुक गया." उन्होंने कहा, जिसने भी ये किया है (लाल किले पर हिंसा) उसने देश को शर्मसार किया है और दिल्ली पुलिस को जांच करनी चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए.
अमरिंदर सिंह ने कहा, "कृषि कानून गलत हैं, यही वजह है कि हमने अपने कानून पारित किए हैं। कृषि राज्य का विषय है, फिर भी अध्यादेश लाने से पहले हमसे नहीं पूछा गया."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined