advertisement
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अबदुल्ला ने लोकसभा चुनाव के बॉयकॉट की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र को आर्टिकल 35A और आर्टिकल 370 पर अपना स्टैंड साफ करना होगा.
आर्टिकल 35 A के जरिए जम्मू कश्मीर विधानसभा के पास राज्य के 'स्थायी निवासियों' के संबंध में कानून बनाने का अधिकार है. वहीं धारा 370 के तहत राज्य को विशेष दर्जा प्राप्त है.
फारुख अब्दुल्ला ने आगे कहा कि कुछ लोगो हैं जिनके हिंदुस्तान और पाकिस्तान दोनों जगह हित हैं. इसके चलते वो दोनों देशों के संबंधों को सुधरने नहीं देना चाहते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 08 Sep 2018,04:44 PM IST