advertisement
यूपी (UP) में 25 अक्टूबर को पीएम ने 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया. ये कॉलेज सिद्धार्थनगर, देवरिया, एटा, हरदोई, गाजीपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर और जौनपुर में खोले जाएंगे. हालांकि पीएम के द्वारा उद्घाटन के बाद फतेहपुर मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग की तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा. अब सवाल उठ रहा है कि अगर काम पूरा ही नहीं हुआ था तो मेडिकल कॉलेज का आनन-फानन में क्यों उद्घाटन कराया गया?
फतेहपुर के मेडिकल कॉलेज का निर्माण लगभग 20 एकड़ में किया गया है. इसका नाम अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय रखा गया है. बताया जा रहा है कि कॉलेज का कम से कम 25 फीसदी काम आधा-अधूरा है.
कॉलेज का बाहरी और अंदरूनी हिस्से में फिनिशिंग, पेंटिंग समेत कई अन्य काम बाकी हैं, लेकिन फिर भी कॉलेज का उद्घाटन राज्य सरकार ने पीएम से करा दिया. माना जा रहा है कि कुछ महीनों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की वजह से राज्य सरकार ने ऐसा जल्दबाजी दिखाई है.
उद्घाटन के बाद इस निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की तस्वीरें सामने आईं, इसे लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हैं.
कांग्रेस नेता डॉ. प्रमोद पांडे ने मेडिकल कॉलेज की तस्वीर पोस्ट करते हिए ट्विटर पर लिखा, ''यह है फतेहपुर की निर्माणाधीन इमारत, जिसे बतौर मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश को समर्पित किया नरेंद्र मोदीजी ने. क्या गज़ब तमाशा, भाजपाई झंडे के रंगों में लटके कपड़ों से किसी का इलाज या पढ़ाई मुमकिन?''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined