advertisement
उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी (Film City) के ऐलान के बाद इसे लेकर बड़ा खाका तैयार किया जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इससे जुड़ी एक अहम बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में फिल्म जगत से जुड़े बहुत से लोग आए, CM ने 2 घंटे तक उनसे सुझाव लिए. CM ने यमुना एक्सप्रेस-वे द्वारा 1000 एकड़ से अधिक के प्रस्ताव को स्वीकार करने का निर्देश दिया है. यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि दिल्ली से एक घंटे की दूरी पर एक्सप्रेस-वे के बगल में नई फिल्म सिटी का निर्माण होगा. ये मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर होगा, लेकिन भारतीय संस्कृति, यूपी संस्कृति को भी आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.
इस बीच यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का कहना है कि बीजेपी सरकार उनके किए गए कामकाज और ऐलानों का क्रेडिट ले रही है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि, अब एसपी काल की 'फि ल्म सिटी' का श्रेय लेने के लिए प्रदेश की बीजेपी सरकार कैंची लेकर फीता काटने को तैयार खड़ी है पर अब न तो उनके अभिनेता का अभिनय काम आ रहा है, न ही कोई डायलॉग. उनकी फ्लॉप पिक्चर उतरने वाली है क्योंकि प्रदेश की असली तस्वीर बनाने वालों की एडवांस बुकिंग हो गयी है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित देश की सबसे खूबसूरत तथा सबसे बड़ी फि ल्म सिटी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं. 18 सितंबर को उनकी घोषणा के बाद से फि ल्मी जगत की नामचीन हस्तियों ने योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है. इसको आगे बढ़ाने के क्रम में योगी फि ल्मी जगत की हस्तियों से उनकी राय ले रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए फि ल्म सिटी की स्थापना को लेकर फि ल्म जगत की हस्तियों से मुखातिब हुए हैं. इसमें सुभाष घई, कैलाश खेर सहित कई शख्सियतें मौजूद रहेंगी. इससे पहले रविवार को फि ल्म निर्देशक मधुर भंडारकर लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined