मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP विधायक के सिर 50 लाख का इनाम रखने वाले BSP नेता पर FIR दर्ज

BJP विधायक के सिर 50 लाख का इनाम रखने वाले BSP नेता पर FIR दर्ज

बीजेपी विधायक साधना सिंह ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती के लिए बेहद अपमानजनक टिप्पणी की थी.

क्‍व‍िंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
विजय यादव ने कथित तौर पर बीजेपी विधायक साधना सिंह का सिर कलम करने वाले को 50 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था.
i
विजय यादव ने कथित तौर पर बीजेपी विधायक साधना सिंह का सिर कलम करने वाले को 50 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था.
(फोटो: altered by Quint Hindi)

advertisement

बीएसपी के पूर्व विधायक विजय यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. उन्होंने कथित तौर पर बीजेपी विधायक साधना सिंह का सिर कलम करने वाले को 50 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था. इसी मामले में उनके खिलाफ मुरादाबाद में एफआईआर दर्ज की गई है. साधना सिंह ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती के लिए बेहद अपमानजनक टिप्पणी की थी.

मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना प्रभारी सुधीरपाल धामा ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजू कालरा की तहरीर पर बीएसपी के पूर्व विधायक विजय यादव के खिलाफ आईटी एक्ट समेत आईपीसी की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

विजय यादव ने क्या ऐलान किया था

पूर्व बीएसपी विधायक विजय यादव ने कहा था, "बीजेपी विधायक साधना सिंह को बहनजी और देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए, वरना हम प्रदर्शन करेंगे. मैं अपने समर्थकों से चंदा जुटाने के बाद उस शख्स को 50 लाख रुपये दूंगा, जो मुझे साधना सिंह का सिर काटकर देगा."

बता दें कि बीजेपी विधायक साधना सिंह ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ बेहद अभद्र टिप्पणी की थी.  जिसके बाद यादव ने कथित तौर पर सोमवार को उनका सिर कलम करने वाले को 50 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.

यादव के इस बयान के बारे में मुरादाबाद बीएसपी के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह का कहना है कि इस बयान का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. ये उनका व्यक्तिगत बयान है. दूसरी ओर विजय यादव का कहना है कि उन्होंने गुस्से में ये बयान दिया था. मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या था विवादित बयान

बीजेपी विधायक साधना सिंह ने शनिवार को चंदौली जिले के करणपुरा गांव में आयोजित किसान कुंभ कार्यक्रम में मायावती के बारे में कहा था, "इनको(मायावती) तो अपना सम्मान ही नहीं समझ में आता, जिस महिला का इतना बड़ा चीरहरण हुआ...फिर भी कुर्सी पाने के लिए अपने सम्मान को बेच दिया. जो महिला जात पर कलंक है. उसको पूरे देश की महिला कलंकित मानती है. वो तो किन्नर से भी ज्यादा बदतर है क्योंकि वो न नर है और न महिला है."

साधना सिंह के इस बयान के बाद उनकी चौतरफा आलोचना हुई. राष्ट्रीय महिला आयोग ने साधना सिंह को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है. बीएसपी कार्यकर्ता रामचंद्र गौतम ने SC-ST एक्ट के तहत उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है. इसके बाद साधना सिंह ने एक प्रेस नोट जारी कर अपनी टिप्पणी पर सफाई देते हुए माफी भी मांगी.

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें - मायावती पर विवादित बयान देने वाली BJP MLA साधना सिंह ने माफी मांगी

मायावती मामले में फंसी BJP MLA साधना सिंह, SC-ST एक्ट में केस दर्ज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 25 Jan 2019,07:40 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT