मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी: पीएम मोदी की रैली में पहली बार नजर आएगा ऐसा सुरक्षा इंतजाम

यूपी: पीएम मोदी की रैली में पहली बार नजर आएगा ऐसा सुरक्षा इंतजाम

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पीएम के आतंकी संगठनों के निशाने पर होने के कारण बेहद मजबूत सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Published:


एयर सिक्योरिटी के साये में होगी पीएम मोदी की रैली (फोटो: IANS)
i
एयर सिक्योरिटी के साये में होगी पीएम मोदी की रैली (फोटो: IANS)
null

advertisement

यूपी के बहराइच में 11 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की होने जा रही 'परिवर्तन रैली' के लिए बेहद खास इंतजाम किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री की यह रैली पहली बार एयर सिक्योरिटी के साये में होगी.

सेना के हेलि‍कॉप्टरों को रैली क्षेत्र के आठ किलोमीटर दायरे में तैनात किया जाएगा. दरअसल, बहराइच से नेपाल सीमा के सटे होने और आतंकी संगठन अलकायदा की ओर से प्रधानमंत्री को टारगेट बनाए जाने की आशंका की वजह से यह कदम उठाया जा रहा है.

आतंकी संगठनों के निशाने पर हैं पीएम मोदी

आईबी और खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पीएम मोदी के आतंकी संगठनों के निशाने पर होने के कारण 6 स्‍तरों का सुरक्षा का खाका खींचा गया है.

रैली स्थल और उसके आसपास का पांच किलोमीटर का इलाका हर तरह से प्रशिक्षित कंमाडो के दायरे में होगा. इन कमांडों के पास अत्याधुनिक हथियारों के साथ खोजी कुत्ते और बम डिस्पोजल स्क्वायड भी तैनात होंगे.

मंच के आसपास जबरदस्त सुरक्षा

मंच के आसपास ट्रिपल लेयर सुरक्षा घेरा होगा. इसके अलावा मंच और लोगों के बीच के फासले में लंबी दूरी रखी जाएगी. चुनिंदा नेताओं के अलावा किसी को भी हार पहनाने और गुलदस्ते देने की इजाजत नहीं होगी.

बहराइच में होने वाली प्रधानमंत्री की इस रैली में लगभग पांच लाख लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है. रैली बहराइच से तीन किलोमीटर आगे नानपारा रोड पर होगी, जिसका समय 11 बजे तय किया गया है. इसके अलावा रैली की पूर्व संध्या से समापन तक नेपाल सीमा से भारत में आने पर रोक रहेगी.

-इनपुट आईएएनएस से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT