मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी में आज सपा और कांग्रेस के बीच हो सकता है गठबंधन का ऐलान!

यूपी में आज सपा और कांग्रेस के बीच हो सकता है गठबंधन का ऐलान!

उत्तर प्रदेश के 403 विधानसभा सीटों में समाजवादी पार्टी 280 सीटों पर और कांग्रेस 103 सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं.

शादाब मोइज़ी
पॉलिटिक्स
Published:


(फोटो: हरदीप सिंह/<b>The Quint</b>)
i
(फोटो: हरदीप सिंह/The Quint)
null

advertisement

चुनाव आयोग के फैसले के बाद, अब चुनाव चिन्ह और समाजवादी पार्टी दोनों ही अखिलेश यादव के पास हैं. अखिलेश यादव की इस जीत ने उत्तर प्रदेश चुनाव से ठीक पहले कई नए राजनितिक समीकरणों के लिए भी जगह पक्की कर दी है.

खबरों के मुताबिक, बीजेपी को हराने के लिए बिहार की तर्ज पर महागठबंधन की तैयारी पुरी हो गई है. जिसका ऐलान आज या कल में हो सकता है. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आरएलडी, नीतीश कुमार की जेडीयू, लालू यादव की आरजेडी समेत कई छोटी पार्टियों को साथ लेकर महागठबंधन बनाने पर आम सहमति बन गई है.

गठबंधन की बात पर लालू यादव ने भी सहमति जताते हुए कहा है,

अखिलेश के नेतृत्व में विकासशील, प्रगतिशील, धर्मनिरपेक्ष और न्यायप्रिय सरकार बननी तय है. सब एकजुट हैं. हमसब मिलकर साम्प्रदायिक ताकतों को हराएंगे.

हालांकि अभी किसी भी पार्टी ने इस बात के लिए कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.

कांग्रेस 103 और समाजवादी पार्टी 280 सीटों पर लड़ सकती है चुनाव

इन सब गठबंधन के बीच सब से ज्यादा कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर सब की नजर है. सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश के कुल 403 विधानसभा सीटों में से समाजवादी पार्टी 280 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है वहीं समाजवादी पार्टी, कांग्रेस को 103 सीटें दे सकती हैं.

साथ ही अजित सिंह की पार्टी को भी इस गठबंधन का अहम हिस्सा माना जा रहा है. आरएलडी को भी 20 सीटें देने की बात चल रही है. लेकिन अजीत सिंह 28 सीटों की मांग कर रहे हैं.

महागठबंधन में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आरएलडी, जेडीयू, आरजेडी, पीस पार्टी, महान दल, निषाद पार्टी और अपना दल शामिल हो सकते हैं.

पहले चरण के लिए आज होगी अधिसूचना जारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 73 सीटों के लिए मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी होनी है. इसके साथ ही चुनाव में कैंडिडेट्स के नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी.

पहले चरण की 73 सीटों के लिए नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 24 जनवरी तक है. बता दें कि पहले चरण का चुनाव 11 फरवरी को होना है. वहीं उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिये सात चरणों में चुनाव होना है.

पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज जिलों में मतदान होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT