advertisement
प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे रणविंदर सिंह को कथित फोरेक्स और बेनामी विदेशी संपत्ति मामले में संलिप्तता के लिए 6 नवंबर को खुद के समक्ष पेश होने के लिए कहा है.
ED के शीर्ष सूत्रों के अनुसार, रणविंदर सिंह ने एजेंसी के अधिकारियों को अगली तारीख में पेश होने के लिए आवेदन दिया था. सूत्रों ने कहा कि रणविंदर सिंह के आवेदन को देखते हुए उन्हें 6 नवंबर को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है.
ED ने अपने जालंधर कार्यालय में उन्हें 23 अक्टूबर को समन जारी किया था, एजेंसी दरअसल स्विट्जरलैंड में कथित पैसों के लेन-देन और ब्रिटिश वर्जीनिया आईलैंड के टैक्स हेवन में एक ट्रस्ट के निर्माण को लेकर पूछताछ करना चाहती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined