मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कांग्रेस के साथ आए नसीमुद्दीन, मायावती ने बताया था ब्लैकमेलर

कांग्रेस के साथ आए नसीमुद्दीन, मायावती ने बताया था ब्लैकमेलर

ये पूछे जाने पर कि इतने सारे बीएसपी नेताओं के कांग्रेस में आने से क्या BSP कहीं खाली तो नहीं हो जाएगी, ये मिला जवाब

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
बीएसपी से निकाले गए नसीमुद्दीन सिद्दीकी कांग्रेस में शामिल
i
बीएसपी से निकाले गए नसीमुद्दीन सिद्दीकी कांग्रेस में शामिल
(फोटो: ट्विटर\@INCUttarPradesh)

advertisement

मायावती की पार्टी बीएसपी से निकाले लग और यूपी के पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. इस मौके पर बीएसपी के कई पूर्व मंत्री, विधायक और पूर्व विधान पार्षद सदस्य भी कांग्रेस में शामिल हुए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इन बड़े नेताओं का कांग्रेस में शामिल होना बदलते हुए समय का संकेत है. इस अवसर पर मौजूद यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि इन नेताओं के पार्टी में आने से जमीनी स्तर पर पार्टी की स्थिति मजबूत होगी.

बीएसपी कहीं खाली तो नहीं हो जाएगी?

नसीमुद्दीन के कांग्रेस में शामिल होने के मौके पर गुलाम नबी आजाद और राज बब्बर मौजूद थे(फोटो: क्विंट हिंदी)

ये पूछे जाने पर कि इतने सारे बीएसपी नेताओं के कांग्रेस में आने से क्या बीएसपी कहीं खाली तो नहीं हो जाएगी, आजाद ने कहा कि इनमें से अधिकतर नेता ऐसे हैं जिन्हें खुद मायावती ने बीएसपी से निकाला था। उन्होंने कहा कि ये नेता कांग्रेस में बिना किसी शर्त के शामिल हुए हैं. ये पूछे जाने पर कि क्या इन नेताओं के आने से विपक्ष में बड़े गठबंधन बनाने पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा, आजाद ने कहा कि बड़े गठबंधन बड़े लक्ष्यों को लेकर बनाया जाता है. इससे गठबंधन पर असर नहीं पड़ेगा.

इन नेताओं ने भी थामा कांग्रेस का हाथ

इन नेताओं ने भी थामा कांग्रेस का हाथ(फोटो: क्विंट हिंदी)
इन नेताओं ने भी थामा कांग्रेस का हाथ(फोटो: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नसीमुद्दीन ने मायावती को बताया था ब्लैकमेलर

पिछले साल जब नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बीएसपी से निकाला गया था तो उन्होंने बीएसपी अध्यक्ष मायावती पर गंभीर आरोप लगाए थे. सिद्दीकी ने कहा था कि मायावती का मुझे ब्लैकमेलर बताने का आरोप गलत है, इतना ही नहीं सिद्दीकी ने मायावती को सबसे बड़ा ब्लैकमेलर बताया था. सिद्दीकी ने कहा था कि मायावती की तानाशाही की वजह से ही हजारों लोग पार्टी छोड़कर चले गए. नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मायावती पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो झूठे आरोप लगाकर और अपमानित कर नेताओं को बाहर करती हैं.

बता दें कि हाल के कुछ सालों में बीएसपी से बाबू सिंह कुशवाहा, ब्रजेश पाठक और स्वामी प्रसाद मौर्या जैसे नेता बाहर जा चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 22 Feb 2018,05:54 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT