advertisement
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) की बहन अंजू सहवाग (Anju Sehwag) ने शुक्रवार, 31 दिसंबर को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) जॉइन की है.
साल 2012 में सामाजिक कार्यकर्ता अंजू सहवाग ने दक्षिणपुरी एक्सटेंशन वार्ड से एमसीडी पार्षद का चुनाव लड़ा था और जीता भी था.
साल 1977 में चौधरी कृष्ण सहवाग और कृष्णा सहवाग के घर में जन्मी अंजू सहवाग मशहूर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से बड़ी हैं. परिवार हरियाणा के झज्जर जिले का रहने वाला है. अंजू की शादी साउथ दिल्ली के गांव मदनगीर के बिजनेसमैन चौधरी रविंदर सिंह महलवाल से हुई है.
अंजू सहवाग ने पार्टी उस दिन जॉइन की जब दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के गढ़ पंजाब के पटियाला में 'शांति मार्च' आयोजित किया.
मार्च निकालने के बाद केजरीवाल ने यहां गुरुद्वारा श्री दुखनिवारन साहिब में मत्था टेका. चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के बाद यह मार्च निकाला गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined