advertisement
जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व नेता पवन वर्मा (Pavan Varma) तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. दिल्ली में टीएमसी चीफ ममता बनर्जी की मौजूदगी में वर्मा पार्टी में शामिल हुए.
पवन वर्मा के पार्टी में शामिल होने को लेकर टीएमसी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी गई. पार्टी ने ट्वीट में लिखा कि हम उनका टीएमसी परिवार में स्वागत करते हैं. साथ ही ये भी कहा गया कि वर्मा का राजनीतिक अनुभव हमें भारत के लोगों की सेवा करने में मदद करेगा.
बता दें कि पवन वर्मा जेडीयू के बागी नेता थे. वो लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर थे. जिसके बाद 2020 की शुरुआत में ही पार्टी ने उन्हें निकाल दिया था. पार्टी का कहना था कि वर्मा लगातार अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. उनके साथ पार्टी ने उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर को भी बाहर का रास्ता दिखाया था. हालांकि पवन वर्मा को जेडीयू में एक बड़ा और कद्दावर नेता माना जाता था. यहां तक कि वो नीतीश कुमार के सलाहकार के तौर पर भी काम कर चुके हैं. जेडीयू की तरफ से 2014 में उन्हें राज्यसभा की सीट भी दी गई.
लेकिन पार्टी में उन्हें वो जगह नहीं मिल पा रही थी. जिसके बाद उन्होंने पार्टी के कई फैसलों पर लगातार सवाल उठाए. जिनमें बीजेपी के साथ गठबंधन का फैसला भी शामिल है. इसके लिए उन्होंने नीतीश कुमार को चिट्ठी भी लिखी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 23 Nov 2021,03:57 PM IST