मेंबर्स के लिए
lock close icon

राफेल डील पर बोले मनमोहन, ‘दाल में कुछ काला है’

मनमोहन सिंह ने राफेल घोटाले पर कहा- दाल में कुछ काला है

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
राफेल डील पर मनमोहन सिंह ने कहा कि दाल में कुछ काला है.
i
राफेल डील पर मनमोहन सिंह ने कहा कि दाल में कुछ काला है.
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

मध्य प्रदेश में अपने चुनाव प्रचार से पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. मनमोहन सिंह ने कहा कि आज जब राफेल डील की जांच के लिए हर कोई संसदीय समिति की मांग कर रहा है, तो सरकार इसके लिए तैयार नहीं है. उन्‍होंने कहा कि इससे पता चलता है कि ‘दाल में कुछ काला है.’

'खुदकुशी करने पर मजबूर किसान'

किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए मनमोहन सिंह ने कहा, ''आज किसान बदहाल हो चुके हैं. किसानों की दुर्दशा एक बड़ा मुद्दा है. किसान कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं. उन्‍हें उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है, जिससे खुदकुशी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.''

मनमोहन सिंह ने बीजेपी को किसानों की खुदकुशी का जिम्मेदार ठहराया

मनमोहन ने कहा कि मध्य प्रदेश के किसानों को अपनी फसलों का एमएसपी तक नहीं मिल पा रहा है. खाद, कीटनाशकों और कृषि उपकरणों पर जीएसटी ने किसानों के कंधे पर जरूरत से ज्यादा बोझ डाल दिया है.

सरकार पर भ्रष्‍टाचार के आरोप

मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने और पारदर्शिता के वादे करके सत्ता में आई थी, लेकिन वो वादे पूरी करने में नाकाम साबित हुई. उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार का कार्यकाल समाप्त होने को है, लेकिन इस पूरे कार्यकाल में हम सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ते हुए ही देख रहे हैं.

मनमोहन सिंह ने कहा कि व्यापम घोटाले ने 70 लाख युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया, जिनमें 50 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवा दी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वित्त मंत्रालय का रिजर्व बैंक से नाजुक रिश्ता

पूर्व प्रधानमंत्री ने रिजर्व बैंक को लेकर विवाद पर कहा कि वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक का रिश्ता नाजुक होता है. उन्‍होंने कहा कि सरकार और रिजर्व बैंक को आपस में मिलकर बेहतर तरीके से काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश को चलाने की जिम्मेदीर सरकार की होती है.

'नहीं घटा बेराजगारी का स्तर'

मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार के नौकरी देने के वादे को लेकर भी जमकर खिंचाई की. उन्होंने कहा कि सरकार ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन वो अपने वादे में नाकाम रही है.

ये भी देखें

राफेल में जो मोदी सरकार ने छिपाया, वो सीक्रेट बाहर आया

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT