advertisement
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं. चुनाव जीतने के बाद गंभीर ने दिल्ली के बाकी सांसदों के साथ पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा, 'मैं सीएम साहब को बोलना चाहूंगा कि चुनाव आएंगे-जाएंगे. जिस दिन आप अपना जमीर और ईमान हार जाएंगे उस दिन सब हार जाएंगे. एक सीट जीतने के लिए अगर आप ऐसा घिनौना आरोप लगा सकते हैं तो मेरे पास ज्यादा शब्द नहीं हैं उन के बारे में बात करने के लिए...'
दिल्ली में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गौतम गंभीर पर ये आरोप लगाया था कि गौतम ने पूर्वी दिल्ली के क्षेत्र में ऐसे पर्चे बंटवाए हैं जिसमें उनके खिलाफ अश्लील और गलत बातें लिखी थी.
आरोप लगने के बाद गौतम गंभीर ने दिल्ली के सीएम को ये चुनौती दी थी कि अगर वो ये आरोप साबित कर देते हैं तो गंभीर राजनीति छोड़ देंगे. अगर केजरीवाल ऐसा करने में असफल रहते हैं तो उनको राजनीति से संन्यास लेना होगा. गौतम गंभीर ने ये तक कहा था कि अगर उनके खिलाफ आरोप सिद्ध हुए तो वे फांसी पर लटक जाएंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के दिल्ली से 5 और सांसद मनोज तिवारी, हंस राज हंस, प्रवेश वर्मा, हर्षवर्धन और रमेश बिधूड़ी ने हिस्सा लिया. गौतम गंभीर ने राजनीति में आने की वजह बताते हुए कहा,
अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने बताया कि उनके प्राथमिक मुद्दे कौन से होने वाले हैं. गंभीर के मुताबिक, साफ पानी और स्वच्छ हवा उनके लिए ऐसे मुद्दे होंगे, जिनपर वो काम करने वाले हैं. गंभीर ने कहा, ‘‘मैं कोई झूठे वादे नहीं करने वाला कि मैं दिल्ली को पेरिस या लंदन बना दूंगा. लेकिन मैं इसे और बेहतर बनाउंगा, जहां महिलाएं सुरक्षित हों. साफ पानी और स्वच्छ हवा मेरी प्राथमिकताएं होंगी.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined