मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Nupur Sharma को जान से मारने की धमकी और कई जगह दंगे चिंता का विषय-गौतम गंभीर

Nupur Sharma को जान से मारने की धमकी और कई जगह दंगे चिंता का विषय-गौतम गंभीर

gautam gambhir ने कहा-कुछ राज्यों में चल रही वोट बैंक की राजनीति

IANS
पॉलिटिक्स
Published:
i
null
null

advertisement

नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस)। भाजपा नेताओं की पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध की खबरें आने के बाद लोकसभा सदस्य गौतम गंभीर ने रविवार को कहा कि कुछ राज्यों में वोट बैंक की राजनीति चल रही है, जहां दंगाइयों ने बेरहमी से तबाही मचा दी है।

शुक्रवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, रांची, अहमदाबाद, नवी मुंबई, लुधियाना, हैदराबाद और जम्मू-कश्मीर में विरोध प्रदर्शन हुए और आंदोलनकारियों ने निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और उनके पूर्व पार्टी सहयोगी नवीन कुमार जिंदल पर कड़ी कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की। भाजपा ने शर्मा को निलंबित कर दिया है और जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

क्रिकेटर से नेता बने गंभीर ने कहा कि किसी ने भी नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन नहीं किया है।

गंभीर ने कहा, पार्टी ने उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की है और उन्होंने इसके लिए स्पष्ट रूप से माफी मांगी है। उनके और उनके परिवार के खिलाफ नफरत, मौत की धमकी और देश के विभिन्न हिस्सों में समन्वित दंगे का स्पष्ट प्रदर्शन चिंता का कारण है।

गंभीर ने कहा, और भी आश्चर्यजनक उन धर्मनिरपेक्ष उदारवादियों की चुप्पी है जो तथाकथित असहिष्णुता के लिए हमारी पार्टी को दोषी ठहराते हैं। यह स्पष्ट है कि कुछ राज्यों में वोट बैंक की राजनीति चल रही है जहां दंगाइयों ने दंगाइयों के साथ तबाही मचाई है।

पूर्वी दिल्ली से भाजपा के लोकसभा सदस्य गंभीर ने स्थिति को नियंत्रित करने और इस तरह के व्यवहार को हतोत्साहित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की है।

उन्होंने कहा, 21वीं सदी के भारत में इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

--आईएएनएस

एसजीके

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT