advertisement
Gautam Gambhir Quit Politics: पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली ईस्ट से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपनी राजनीतिक जिम्मेदारियों को छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसका ऐलान किया है. अपने आधिकारिक X अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उन्हें उनके राजनीति दायित्वों से मुक्त करने की अपील की है. इसके बाद साफ हो गया है कि वो आगामी लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे.
गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, "मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि वो मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी को धन्यवाद देता हूं. जय हिन्द!"
क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर मार्च 2019 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए थे. बीजेपी ने 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्हें ईस्ट दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाया था. गंभीर ने 6 लाख 95 हजार 109 वोट से आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रत्याशी आतिशी और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को हराया था. बता दें कि गौतम गंभीर को महेश गिरी की जगह टिकट दिया गया था.
गौतम गंभीर ने अप्रैल 2003 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. वो साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 की वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. दोनों ही टूर्नामेंट्स के फाइनल में गंभीर ने टीम इंडिया के लिए मैच जिताऊ पारी खेली थी. टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 54 गेंदों पर 75 रन बनाए थे. वहीं, वनडे वर्ल्ड कप 2011 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने मैच जिताऊ 97 रनों की पारी खेली थी.
अगर IPL की बात करें तो गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2012 और 2014 में ट्रॉफी जीती थी. IPL 2024 में गंभीर शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर का रोल निभाएंगे. गंभीर को नवंबर 2023 में KKR का मेंटर नियुक्त किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined