मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अब जनसंख्या नियंत्रण कानून बन जाए, तब राजनीति छोड़ दूं: गिरिराज

अब जनसंख्या नियंत्रण कानून बन जाए, तब राजनीति छोड़ दूं: गिरिराज

पीएम मोदी की दूसरी पारी गिरिराज सिंह की आखिरी राजनीतिक पारी होगी?

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
पीएम मोदी की दूसरी पारी गिरिराज सिंह की आखिरी राजनीतिक पारी होगी?
i
पीएम मोदी की दूसरी पारी गिरिराज सिंह की आखिरी राजनीतिक पारी होगी?
(फाइल फोटो: IANS)

advertisement

बीजेपी के 'फायर ब्रांड' नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर राजनीति से संन्यास लेने की बात कही है. इस बार उन्होंने देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होने के बाद राजनीति से अलविदा लेने की बात कही है.

गिरिराज सिंह ने कहा, "अयोध्या में राम मंदिर स्थापना का काम तो पूरा हो गया है. अब मेरे जैसे लोगों का राजनीति से अलविदा लेने का वक्त आ गया है. खास करके जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होने के बाद राजनीति से खुद को अलग कर लूंगा."

पीएम मोदी की दूसरी पारी राजनीतिक जीवन की आखिरी पारी

इससे पहले कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने के बाद 24 सितंबर को गिरिराज सिंह ने राजनीति से संन्यास लेने से जुड़ा बयान दिया था. मंत्री गिरिराज ने कहा था, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी मेरे राजनीतिक जीवन की भी अंतिम पारी है. मैं राजनीति में मंत्री-विधायक बनने नहीं, कुछ मकसद और सपनों के साथ आया था. सपना था, ‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा हो.”

अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले सिंह ने कहा-

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 और 35A हटाना मेरा मकसद था. नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही आर्टिकल-370 और 35A को हटाकर इस मकसद को पूरा कर दिया है.

उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन पांच सालों में हम सभी कार्यकर्ताओं की उम्मीदें पूरी हो जाएंगी. इसके बाद राजनीति करने का मेरा क्या उद्देश्य होगा?"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT