मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गोवा के CM प्रमोद सावंत ने जीता फ्लोर टेस्ट, 20 विधायकों का समर्थन

गोवा के CM प्रमोद सावंत ने जीता फ्लोर टेस्ट, 20 विधायकों का समर्थन

विधानसभा स्पीकर रहे प्रमोद सावंत बने गोवा के नए मुख्यमंत्री

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
 गोवा के नए मुख्यमंत्री को पूरा विश्वास, कहा- सदन में साबित कर देंगे बहुमत 
i
गोवा के नए मुख्यमंत्री को पूरा विश्वास, कहा- सदन में साबित कर देंगे बहुमत 
(फोटो: Facebook/Altered by The Quint)

advertisement

मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा अगले सीएम बने प्रमोद सावंत ने फ्लोर टेस्ट भी जीत लिया है. कांग्रेस ने राज्यपाल से सरकार बनाने का दावा पेश किया था. जिसके बाद विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हुआ. इस फ्लोर टेस्ट में प्रमोद सावंत ने बहुमत हासिल कर लिया. सावंत के पक्ष में कुल 20 विधायकों ने वोट किया.

बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों और सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों से चली कई घंटों की बैठक के बाद प्रमोद सावंत के नाम पर फैसला लिया गया. 19 मार्च को 11 मंत्रियों के साथ प्रमोद सावंत ने सीएम पद की शपथ ली. महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के सुदीन धावलीकर और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई गोवा के डिप्टी सीएम होंगे.

  • मनोहर पर्रिकर के करीबी प्रमोद सांवत बने गोवा के नए मुख्यमंत्री, 19 मार्च को ली शपथ
  • उत्तरी गोवा के संकेलिम से दो बार विधायक रह प्रमोद सावंत आरएसएस कैडर से हैं
  • 17 मार्च को हुआ था गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर का निधन, एक दिन के अंदर ही बीजेपी ने सावंत को बनाया मुख्यमंत्री
  • सावंत के साथ 11 मंत्रियों ने ली शपथ, सुदीन धावलीकर और विजय सरदेसाई बने डिप्टी सीएम

गोवा में फ्लोर टेस्ट- देखें LIVE

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

फ्लोर टेस्ट में जीते सीएम सावंत

गोवा में फ्लोर टेस्ट हो चुका है, जिसमें बीजेपी के सीएम प्रमोद सावंत ने जीत दर्ज की है. सावंत के पक्ष में कुल 20 विधायकों ने वोट किया. जिनमें से 11 बीजेपी के विधायक, 3 महाराषट्रवादी गोमतक पार्टी के विधायक, 3 गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक और तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन दिया. इसके अलावा 15 विधायकों ने सरकार के खिलाफ वोट डाला.

फ्लोर टेस्ट हुआ शुरू

गोवा में सरकार बनाने को लेकर बहुमत साबित करने के लिए फ्लोर टेस्ट शुरू हो चुका है. हालांकि नए सीएम प्रमोद सावंत ने कहा है कि इस फ्लोर टेस्ट में 100 प्रतिशत हम ही जीतेंगे.

गोवा की गवर्नर ने सुबह 11:30 बजे बुलाई बैठक

गोवा की गवर्नर मृदला सिन्हा ने असेंबली हॉल में 20 मार्च को सुबह 11:30 बजे गोवा विधानसभा की बैठक बुलाई है.

गोवा के सीएम ने कहा, सदन में साबित कर देंगे बहुमत

गोवा के नए सीएम प्रमोद सावंत ने बहुमत साबित करने के प्रति विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के पास 21 विधायकों का समर्थन हासिल है. बुधवार को सदन में वह इसे साबित कर देंगे. सावंत ने कहा कि गठबंधन पार्टनर उनके साथ हैं.

माइकल लोबो बनेंगे अंतरिम स्पीकर

प्रमोद सांवत के सीएम बनने के बाद डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो को विधानसभा का अंतरिम स्पीकर बनाया जाएगा.

11 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के सुदीन धावलीकर और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई समेत नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

'जो हूं, पर्रिकर की वजह से हूं'

गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले प्रमोद सावंत ने कहा, 'पार्टी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है, मैं इसे अच्छे से निभाने की पूरी कोशिश करूंगा. मैं आज जो भी हूं, मनोहर पर्रिकर की वजह से हूं. वही थे, जो मुझे राजनीति में लेकर आए. मैं स्पीकर और आज सीएम, उन्हीं के कारण हूं.'

प्रमोद सावंत ने ली गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ

प्रमोद सांवत ने सोमवार देर रात गोवा के राज भवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

गोवा के अगले सीएम होंगे प्रमोद सावंत

मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा में काफी बातचीत के बाद अब सीएम पद पर फैसला ले लिया गया है. प्रमोद सावंत राज्य के अगले सीएम होंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रमोद सावंत से जुड़ी कुछ बातें

24 जुलाई साल 1973 में पैदा हुए सावंत पेशे से आयुर्वेद के डॉक्टर रहे हैं. उनकी पत्नी सुलक्षणा सावंत, गोवा की बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष हैं. सावंत सादगी के मामले में पार्रिकर से अलग हैं. जहां पर्रिकर के पास एक इनोवा कार थी और स्कूटर था. वहीं सावंत के काफिले में पांच कार हैं. सावंत उत्तरी गोवा स्थित सैनक्वलिम विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक है, और फिलहाल विधानसभा में स्पीकर हैं.

अबतक कोई फैसला नहीं

गोवा के सीएम को लेकर अबतक कोई फैसला नहीं हो सका है.

11 बजे शपथग्रहण

गोवा के नए सीएम का शपथग्रहण अब से कुछ देर बाद हो सकता है. प्रमोद सावंत के नाम की अटकलें चल रही हैं, लेकिन अब तक पूरी तरह से कुछ साफ नहीं हो पाया है.

बैठक जारी, जल्द ही होगा फैसला

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रात करीब 8 बजे कहा कि अभी भी सीएम पद को लेकर मीटिंग जारी है, गडकरी मीटिंग में मौजूद हैं. जल्द ही सीएम को लेकर फैसला किया जाएगा.

गोवा बीजेपी अध्यक्ष ने कहा अटकलों पर ध्यान न दें

गोवा बीजेपी अध्यक्ष विनय तेंदुलकर का कहना है कि सीएम के नाम पर चल रही अटकलों पर ध्यान न दें, वैसे आज पक्का हो जाएगा कि राज्य का सीएम कौन होगा .

ऐसे मेरा भी नाम आ रहा है, सबका नाम आ रहा है, ऐसे तो नाम आते रहेंगे, अभी विधायक बैठेंगे और तय करेंगे, आज तय हो जाएगा.
विनय तेंदुलकर, बीजेपीअध्यक्ष, गोवा

गोवा के सीएम हो सकते हैं प्रमोद सावंत

गोवा विधानसभा के स्पीकर प्रमोद सावंत को राज्य के सीएम के रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है.

'2 बजे तक होगा सीएम पर फैसला'

खबरों के मुताबिक अब गोवा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विनय तेंदुलकर की तरफ से नए सीएम को लेकर बयान आया है. उन्होंने कहा है कि 2 बजे तक सीएम के नाम पर फैसला लिया जाएगा और इसके तुरंत बाद शपथ ग्रहण भी होगा. करीब 3 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. सीएम की रेस में सबसे बड़ा नाम फिलहाल गोवा विधानसभा स्पीकर प्रमोद सावंत का है.

राजभवन पहुंचे कांग्रेस विधायक

गोवा में पर्रिकर के निधन के बाद अब सरकार बनाने को लेकर सियासी संग्राम शुरू हो चुका है. एक तरफ बीजेपी लगातार अपना नया सीएम तलाशने में जुटी है और सहयोगी पार्टियों से मुलाकात का दौर जारी है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी अपना बड़ा दावा पेश कर रही है. जानकारी के मुताबिक अब कांग्रेस के विधायक राजभवन पहुंच चुके हैं.

सीएम को लेकर चर्चा तेज

गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद नए सीएम को लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी हैं. बीजेपी विधायक ग्लेन टिकलो ने कहा कि बीजेपी के 12 विधायकों में से ही कोई राज्य का सीएम बनेगा.

सुदीन धावलिकर बनना चाहते हैं मुख्यमंत्री’

गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने कहा, ''सुदीन धावलिकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वो बीजेपी को समर्थन देकर कई बार बलिदान दे चुके हैं. उन्होंने अपनी मांग को सामने रखा लेकिन बीजेपी इस पर सहमत नहीं हुई.''

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 18 Mar 2019,11:02 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT