advertisement
मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा अगले सीएम बने प्रमोद सावंत ने फ्लोर टेस्ट भी जीत लिया है. कांग्रेस ने राज्यपाल से सरकार बनाने का दावा पेश किया था. जिसके बाद विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हुआ. इस फ्लोर टेस्ट में प्रमोद सावंत ने बहुमत हासिल कर लिया. सावंत के पक्ष में कुल 20 विधायकों ने वोट किया.
बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों और सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों से चली कई घंटों की बैठक के बाद प्रमोद सावंत के नाम पर फैसला लिया गया. 19 मार्च को 11 मंत्रियों के साथ प्रमोद सावंत ने सीएम पद की शपथ ली. महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के सुदीन धावलीकर और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई गोवा के डिप्टी सीएम होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
गोवा में फ्लोर टेस्ट हो चुका है, जिसमें बीजेपी के सीएम प्रमोद सावंत ने जीत दर्ज की है. सावंत के पक्ष में कुल 20 विधायकों ने वोट किया. जिनमें से 11 बीजेपी के विधायक, 3 महाराषट्रवादी गोमतक पार्टी के विधायक, 3 गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक और तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन दिया. इसके अलावा 15 विधायकों ने सरकार के खिलाफ वोट डाला.
गोवा में सरकार बनाने को लेकर बहुमत साबित करने के लिए फ्लोर टेस्ट शुरू हो चुका है. हालांकि नए सीएम प्रमोद सावंत ने कहा है कि इस फ्लोर टेस्ट में 100 प्रतिशत हम ही जीतेंगे.
गोवा की गवर्नर मृदला सिन्हा ने असेंबली हॉल में 20 मार्च को सुबह 11:30 बजे गोवा विधानसभा की बैठक बुलाई है.
गोवा के नए सीएम प्रमोद सावंत ने बहुमत साबित करने के प्रति विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के पास 21 विधायकों का समर्थन हासिल है. बुधवार को सदन में वह इसे साबित कर देंगे. सावंत ने कहा कि गठबंधन पार्टनर उनके साथ हैं.
प्रमोद सांवत के सीएम बनने के बाद डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो को विधानसभा का अंतरिम स्पीकर बनाया जाएगा.
महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के सुदीन धावलीकर और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई समेत नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ
गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले प्रमोद सावंत ने कहा, 'पार्टी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है, मैं इसे अच्छे से निभाने की पूरी कोशिश करूंगा. मैं आज जो भी हूं, मनोहर पर्रिकर की वजह से हूं. वही थे, जो मुझे राजनीति में लेकर आए. मैं स्पीकर और आज सीएम, उन्हीं के कारण हूं.'
प्रमोद सांवत ने सोमवार देर रात गोवा के राज भवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा में काफी बातचीत के बाद अब सीएम पद पर फैसला ले लिया गया है. प्रमोद सावंत राज्य के अगले सीएम होंगे.
24 जुलाई साल 1973 में पैदा हुए सावंत पेशे से आयुर्वेद के डॉक्टर रहे हैं. उनकी पत्नी सुलक्षणा सावंत, गोवा की बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष हैं. सावंत सादगी के मामले में पार्रिकर से अलग हैं. जहां पर्रिकर के पास एक इनोवा कार थी और स्कूटर था. वहीं सावंत के काफिले में पांच कार हैं. सावंत उत्तरी गोवा स्थित सैनक्वलिम विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक है, और फिलहाल विधानसभा में स्पीकर हैं.
गोवा के सीएम को लेकर अबतक कोई फैसला नहीं हो सका है.
गोवा के नए सीएम का शपथग्रहण अब से कुछ देर बाद हो सकता है. प्रमोद सावंत के नाम की अटकलें चल रही हैं, लेकिन अब तक पूरी तरह से कुछ साफ नहीं हो पाया है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रात करीब 8 बजे कहा कि अभी भी सीएम पद को लेकर मीटिंग जारी है, गडकरी मीटिंग में मौजूद हैं. जल्द ही सीएम को लेकर फैसला किया जाएगा.
गोवा बीजेपी अध्यक्ष विनय तेंदुलकर का कहना है कि सीएम के नाम पर चल रही अटकलों पर ध्यान न दें, वैसे आज पक्का हो जाएगा कि राज्य का सीएम कौन होगा .
गोवा विधानसभा के स्पीकर प्रमोद सावंत को राज्य के सीएम के रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है.
खबरों के मुताबिक अब गोवा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विनय तेंदुलकर की तरफ से नए सीएम को लेकर बयान आया है. उन्होंने कहा है कि 2 बजे तक सीएम के नाम पर फैसला लिया जाएगा और इसके तुरंत बाद शपथ ग्रहण भी होगा. करीब 3 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. सीएम की रेस में सबसे बड़ा नाम फिलहाल गोवा विधानसभा स्पीकर प्रमोद सावंत का है.
गोवा में पर्रिकर के निधन के बाद अब सरकार बनाने को लेकर सियासी संग्राम शुरू हो चुका है. एक तरफ बीजेपी लगातार अपना नया सीएम तलाशने में जुटी है और सहयोगी पार्टियों से मुलाकात का दौर जारी है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी अपना बड़ा दावा पेश कर रही है. जानकारी के मुताबिक अब कांग्रेस के विधायक राजभवन पहुंच चुके हैं.
गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद नए सीएम को लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी हैं. बीजेपी विधायक ग्लेन टिकलो ने कहा कि बीजेपी के 12 विधायकों में से ही कोई राज्य का सीएम बनेगा.
गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने कहा, ''सुदीन धावलिकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वो बीजेपी को समर्थन देकर कई बार बलिदान दे चुके हैं. उन्होंने अपनी मांग को सामने रखा लेकिन बीजेपी इस पर सहमत नहीं हुई.''
Published: 18 Mar 2019,11:02 AM IST