मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Goa में कांग्रेस को बड़ा झटका,11 में से 8 विधायक BJP में शामिल

Goa में कांग्रेस को बड़ा झटका,11 में से 8 विधायक BJP में शामिल

Goa Congress Crisis: गोवा विधानसभा के सदस्यों की संख्या 40 है. अभी कांग्रेस के पास 11 तो बीजेपी के 20 विधायक हैं.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Goa में कांग्रेस को बड़ा झटका,11 में से 8 विधायक BJP में शामिल</p></div>
i

Goa में कांग्रेस को बड़ा झटका,11 में से 8 विधायक BJP में शामिल

(फोटो: क्विंट)

advertisement

'भारत जोड़ो यात्रा' में जुटी कांग्रेस (Congress) खुद टूटती जा रही है. गोवा (Goa) में पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है. कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. दिगंबर कामत, माइकल लोबो सहित 8 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक माइकल लोबो ने कहा कि हम पीएम मोदी और सीएम प्रमोद सावंत का हाथ मजबूत करने के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा, "कांग्रेस छोड़ो, बीजेपी को जोड़ो."

ये विधायक हुए बीजेपी में शामिल

बीजेपी जॉइन करने वाले विधायकों में पूर्व सीएम दिगंबर कामत, माइकल लोबो, देलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, अलेक्सो सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस शामिल हैं. इससे पहले बीजेपी के गोवा प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनावड़े ने भी दावा किया था कि आज कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी में शामिल होंगे. इन विधायकों ने गोवा के सीएम प्रमोद सावंत से भी मुलाकात की है.

कांग्रेस जोड़ो यात्रा के दौरान झटका

कांग्रेस को गोवा में ऐसे वक्त में झटका लगने वाला है, जब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 150 दिनों की भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हुए हैं. आज भारत जोड़ो यात्रा का आठवां दिन है और यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक प्रस्तावित है.

जुलाई से चल रही सियासी खींचतान

गोवा में मार्च में सरकार के गठन के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. इससे पहले जुलाई में कांग्रेस के 11 विधायकों में से 5 के पाला बदलकर बीजेपी में शामिल होने चर्चा थी. हालांकि, कांग्रेस ने सही समय पर सक्रियता दिखाते हुए ये बगावत रोक ली थी. उस वक्त माइकल लोबो (Michael Lobo) को नेता प्रतिपक्ष के पद से पार्टी ने हटा दिया था.

गोवा का सियासी समीकरण

दरअसल, गोवा विधानसभा में कुल सदस्यों की संख्या 40 है. मौजूदा वक्त में कांग्रेस के पास 11 तो बीजेपी के 20 विधायक हैं. इससे पहले 2019 में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था, तब पार्टी के 10 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद 2 और विधायक बीजेपी में शामिल हुए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 14 Sep 2022,11:45 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT