advertisement
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फलेरियो (Luizinho Faleiro) ने 27 सितंबर को कांग्रेस (INC) छोड़ अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दामन थाम लेने की तैयारी कर ली है.
ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के नेतृत्व वाली पार्टी ने 2022 की शुरुआत में होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है.
दक्षिण गोवा (South Goa) के नवेलिम (Navelim) से विधायक फ्लेरिया ने अपने इस्तीफे से कुछ समय पहले मीडिया को संबोधित करते हुए, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सराहना की और उन्हें एकमात्र "स्ट्रीटफाइटर" (Streetfighter) कहा जो बीजेपी (BJP) को कड़ी टक्कर दे सकती है.
फलेरियो ने अपने इस्तीफे के बाद कहा कि,
फलेरियो ने कहा कि उन्हें कांग्रेस में चुप्पी का सामना करना पड़ा. अगले साल गोवा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब सहित अन्य राज्यों में मतदान होना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined