advertisement
मोदी सरकार ने देश भर में नोट-बंदी के बाद लोगों को होती परेशानी को ध्यान में रखते हुए कुछ नए फैसले लिए हैं. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने इन फैसलों की घोषणा की है.
इनमें दो बातें सबसे अहम हैं.
शक्तिकांत दास ने बताया है कि केंद्र सरकार के सभी कर्मचारी नवंबर की सैलेरी में से 10,000 रुपए तक कैश ले सकते हैं. यह 10,000 रुपए बाद में कम हो जाएंगे. यह सुविधा ग्रुप A,B,C के सभी कर्मचारियों के लिए लागू हैं.
अभी तक बैंक से 4,500 रुपए के नोट बदले जा सकते थे, लेकिन 18 नवंबर से यह सीमा घटकर 2,000 रुपए की जा रही है.
घर में शादी के मौके पर परिवार का कोई एक सदस्य 2.5 लाख रुपए बैंक से निकाल सकता है.
सरकार ने किसानों को खेती के लिए अपने अकाउंट में चेक या आरटीजीएस से जमा किए गए रुपये को 25,000 रुपए हर हफ्ते के हिसाब से निकालने का अधिकार दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined