advertisement
महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की सोशल मीडिया पर सराहना पर अंगुली उठाते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ऐसी गतिविधियों के पीछे मौजूद लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि इस तरह की पोस्ट ऐसे समय की जा रही हैं जब देश राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती मना रहा है. तिवारी ने कहा,
तिवारी ने सरकार से ये भी पूछा कि जिन्होंने इस तरह के मैसेज को पोस्ट किया है, सरकार उनपर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जबकि सरकार सोशल मीडिया से अपमानजनक चीजें हटाने के लिए सोशल मीडिया कंपनियों को दिशानिर्देश देने में अतिसक्रिय रहती है. तिवारी ने कहा, "हम मांग करते हैं कि जो भी राष्ट्रपिता का अपमान कर रहा है, उसे जवाबदेह बनाया जाना चाहिए."
बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर ट्विटर पर 'गोडसे अमर रहे' कई घंटे तक ट्रेंड करता रहा. कई सारे यूजर्स इसके समर्थन में भी ट्वीट करते दिखे. हालांकि, तमाम ट्विटर यूजर्स भी थे जिन्होंने इसको बेहद अपमानजनक बताया और इसकी आलोचना की. सोशल मीडिया पर आपको ऐसे फोटो, मीम और पोस्ट मिल जाएंगे जिसमें गोडसे की तारीफ होगी. ऐसे पोस्ट कई यूजर्स धड़ल्ले से करते दिखते हैं.
(इनपुट- IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined