advertisement
यमन और सूडान में फंसे भारतीयों को वापस लाने के बाद अब मोदी सरकार सऊदी अरब में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए तैयार है. सउदी अरब में फंसे भारतीयों की हालत इतनी खराब है कि उनके पास खाने-पीने तक की व्यवस्था नहीं है. इन भारतीयों ने ट्विटर के जरिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की अपील की थी.
इसके बाद हरकत में आई मोदी सरकार ने विदेश राज्य मंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह को इन भारतीयों की मदद के लिए जेद्दा भेजने का फैसला किया है.
सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में कहा कि सरकार सऊदी अरब में फंसे करीब दस हजार भारतीयों को वापस लाएगी.
सोमवार को संसद के दोनों सदनों में सांसदों ने सउदी में फंसे भारतीयों को लेकर चिंता जताई थी, जिसके बाद सुषमा स्वराज ने ये बयान दिया. स्वराज ने बताया कि सउदी में भारतीय दूतावास भारतीय नागरिकों के खाने-पीने का प्रबंध करने के लिए पांच कैंप शुरू कर चुका है. उन्होंने कहा कि वह खुद सउदी में चल रहे हालातों पर नजर रख रही हैं.
विदेश मंत्री ने कहा कि भारत सरकार, सउदी सरकार के संपर्क में है, जल्द ही सभी भारतीयों को वहां से निकाल लिया जाएगा. स्वराज ने कहा कि उन सभी भारतीयों की लिस्ट तैयार कर ली गई है जो जेद्दा में लेबर कैंप्स में रह रहे हैं. रिटायर्ड जनरल वीके सिंह इन भारतीयों को निकालने के लिए बुधवार रात जेद्दा के लिए रवाना होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 02 Aug 2016,10:57 AM IST