Home News Politics गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने दिया इस्तीफा, BJP नेताओं की बैठक शुरू
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने दिया इस्तीफा, BJP नेताओं की बैठक शुरू
विजय रुपाणी ने राजभवन पहुंचकर दिया इस्तीफा
क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
i
गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने बीजेपी पर लगे खरीद फरोख्त के आरोपों पर दिया बयान
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अचानक अपना इस्तीफा दे दिया है. रुपाणी ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है. फिलहाल ये साफ नहीं हुआ है कि रुपाणी ने किन कारणों से अपना इस्तीफा दिया है.
अहमदाबाद में बीजेपी नेताओं की बैठक शुरू
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के अचानक इस्तीफे के बाद अहमदाबाद बीजेपी कार्यालय में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. जिसमें बीजेपी के तमाम सीनियर नेता पहुंच रहे हैं. मीटिंग में आगे की रणनीति पर चर्चा हो रही है.
इस्तीफे के बाद विजय रुपाणी ने कहा कि, "मैं बीजेपी का धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसने मुझे गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने का मौका दिया. मैंने अपने कार्यकाल में मैंने पीएम मोदी के नेतृत्व में राज्य में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का काम किया. मुझे पार्टी के द्वारा अब जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, मैं नई ऊर्जा के साथ प्रधानमंत्री के नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में अवश्य काम करता रहूंगा."
विजय रुपाणी को बीजेपी ने 2016 में मुख्यमंत्री बनाया था. इससे पहले आनंदीबेन पटेल गुजरात की मुख्यमंत्री थीं. एक गैर पाटीदार नेता और जनता के बीच कम लोकप्रिय नेता को मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी ने सभी को चौंका दिया था.
विजय रूपाणी हाल के महीनों में मुख्यमंत्री पद छोड़ने वाले बीजेपी के चौथे मुख्यमंत्री हैं. जुलाई में बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और उत्तराखंड में बीजेपी के तीरथ सिंह रावत ने त्रिवेंद्र रावत का स्थान लेने के चार महीने के अंदर इस्तीफा सौंप दिया था.