advertisement
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. गुजरात में बीजेपी को सबसे ज्यादा वोट मुस्लिम बहुल इलाकों से मिले. बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में एक भी मुस्लिम उम्मीदावार नहीं उतारा था. बीजेपी ने गुजरात की मुस्लिम बहुल 10 सीटों में से 8 पर कब्जा जमा लिया है.
दरियापुर सीट से तीन बार से विधायक चुने जाने वाले कांग्रेस नेता ग्यासुद्दीन शेख इस चुनाव में बीजेपी के कौशिक जैन से चुनाव हार गए हैं. मुस्लिम बहुल 10 सीट में से 4 सीट पहले कांग्रेस के कब्जे में थी, इनमें से 2 सीट जमालपुर और दानीलिमडा कांग्रेस बचाने में सफल रही है. जबकि 2 सीट बीजेपी ने छीन ली है.
गुजरात की दरियापुर सीट पर कांग्रेस का पिछले 10 सालों से कब्जा था, लेकिन यहां बीजेपी के उम्मीदवार ने कांग्रेस के उम्मीदवार को हराया है. बीजेपी के कौशिक जैन ने कांग्रेस के गयासुद्दीन को हरा दिया है. गुजरात में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी मुस्लिम बहुल इलाकों की 16 सीटों में से एक भी सीट नहीं जीत सकी.
AIMIM ने दो गैर मुस्लिम सहित अपने 13 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. पार्टी ने बिलकिस बानों के दोषियों की रिहाई का विरोध किया था. दोषियों को जेल से बाहर निकलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चंद्रसिंह कनकसिंह राउलजी गोधरा से चुनाव जीत गए. बता दें कि गुजरात में बीजेपी को बहुमत मिल गया और वो एक बार सरकार बनाने जा रही है.
गुजरात में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 10 फीसदी है. 30 फीसदी सीटों पर मुस्लिम मतदाताओं का काफी अच्छा प्रभाव है. मुस्लिम बहुल 10 सीटों में दरियापुर, वागरा, भरूच, वेजलपुर, भुज, बापुनगर, जंबूसर, लिंबायत, जमालपुर खड़िया, दानीलिमडा, प्रमुख है इनमें खड़िया में सबसे अधिक 61 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता है जबकि दानीलिमडा में 48, दरियापुर में 40 फीसदी मुस्लिम मतदाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined