advertisement
गुजरात में सीएम विजय रुपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल के बीच अनबन की खबरों के बाद अब पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने उन्हें कांग्रेस में आने का ऑफर दिया है. हार्दिक पटेल ने कहा है कि अगर नितिन पटेल का बीजेपी में सम्मान नहीं हो रहा है तो उन्हें तुरंत बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वॉइन कर लेनी चाहिए.
गुजरात में भले ही बीजेपी ने छठी बार सरकार बना ली हो. लेकिन अब आपसी विवाद की खबर आने लगी है. गुजरात के सीएम विजय रुपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. खबर के मुताबिक, मंत्रालय के बंटवारे को लेकर नितिन पटेल नाराज चल रहे हैं.
नाराजगी की खबरों के बीच हार्दिक पटेल ने कहा है कि अगर नितिन पटेल बीजेपी छोड़ते हैं तो वह उनके साथ हैं.
हार्दिक पटेल ने नितिन पटेल को सुझाव देते हुए कहा है,
दरअसल, गुजरात में नई सरकार का शपथ ग्रहण होने के कुछ दिन बाद भी उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने उनको आवंटित विभागों का कार्यभार नहीं संभाला है. सूत्रों का कहना है कि गुजरात में उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल मंत्रालयों के बंटवारे से खुश नहीं है. वह वित्त मंत्रालय न मिलने से नाराज हैं.
गुजरात में सरकार बनने के बाद मंत्रियों ने शपथ ग्रहण तो की. लेकिन नितिन पटेल को उनके मन मुताबिक मंत्रालय नहीं मिला.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नितिन पटेल ने अपनी नाराजगी के बारे में पार्टी नेतृत्व को अवगत करा दिया है.
गुरुवार को विभागों के बंटवारे के बाद नितिन पटेल मीडिया ब्रीफिंग में कुछ नहीं बोले थे और जल्दी चले गये थे. उस समय रुपाणी ने कहा था,
फिलहाल इस मामले पर नितिन पटेल ने अब तक किसी भी तरह की सफाई नहीं दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined