advertisement
कांग्रेस का चुनाव आयोग पर बीजेपी की मदद करने के आरोप के ठीक दो दिन बाद गुजरात के सीएम विजय रुपानी ने भी चुनाव आयोग पर सवाल उठाया है. विजय रुपाणी ने आरोप लगाया है कि 2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने कांग्रेस की मदद की थी.
रुपानी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि उसने 2012 में गुजरात विधानसभा चुनाव की चुनाव आयोग की घोषणा को प्रभावित किया था.
बता दें कि चुनाव आयोग ने 12 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान किया था. लेकिन आयोग ने इसी साल होने वाले गुजरात विधानसभा के चुनावों की तारीख का ऐलान नहीं किया. जिसके बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इलेक्शन कमीशन ने पीएम मोदी के दबाव में तारीखों का ऐलान नहीं किया है.
रुपाणी ने एक न्यूज चैनल के एक कार्यक्रम में कहा,
उन्होंने कांग्रेस के इस आरोप से भी इनकार किया कि चुनाव आयोग ने सरकार के दबाव में गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा में देरी की है.
बता दें कि 2012 में चुनाव आयोग ने 3 अक्टूबर को गुजरात और हिमाचल प्रदेश में एक साथ चुनाव का ऐलान कर दिया था. 20 दिसंबर को चुनाव का रिजल्ट आया था. रुपानी ने कहा कि उस समय मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट 83 दिनों तक चला था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined