Home News Politics गुजरात चुनाव: BJP की 5वीं लिस्ट जारी, लिस्ट में ये है खास
गुजरात चुनाव: BJP की 5वीं लिस्ट जारी, लिस्ट में ये है खास
अबतक पार्टी ने कुल 182 सीटों में से 148 पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
द क्विंट
पॉलिटिक्स
Published:
i
गुजरात में नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर होंगी निगाहें
(Photo: PTI)
✕
advertisement
बीजेपी ने शुक्रवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 13 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की है. इस तरह अबतक पार्टी ने कुल 182 सीटों में से 148 पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
ये रही पूरी लिस्ट:
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बीजेपी ने साबरकांठा जिले की इडर सीट से गुजराती एक्टर हितेशभाई कनोडिया को मैदान में उतारा है. हितेशभाई पूर्व बीजेपी विधायक नरेश कनोडिया के बेटे हैं. वो 2012 के खेड़ा जिले की काडी विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे.
बीजेपी ने कासी आरक्षित सीट से करशनभाई पंजाभाई सोलंकी को टिकट दिया है.
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए अमितभाई चौधरी को भी बीजेपी ने मैदान में उतारा है. चौधरी इस साल की शुरुआत में राज्यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल हुए थे. अमितभाई चौधरी पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला के करीबी हैं. चौधरी को मनसा निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है. साल 2012 में चौधरी ने बीजेपी के डी.डी.पटेल को 8,000 वोटों के अंतर से हराया था.
गुजरात में दो चरणों में चुनाव है
बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं. पहले चरण की वोटिंग 9 दिसंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 14 दिसंबर को होगी. चुनाव का रिजल्ट 18 दिसंबर को आएगा. चुनाव में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. कांग्रेस को पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी का समर्थन हासिल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)