advertisement
गुजरात में सियासी पारा गर्म है. पीएम मोदी की रैली के बाद, अब पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की बारी है. हार्दिक ने रविवार को सूरत में आरक्षण और बेरोजगारी के मुद्दे पर 14 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इसे क्रांति महारैली का नाम दिया गया. इसके बाद हार्दिक ने एक रैली को भी संबोधित किया, इस रैली में सैकड़ों की संख्या में पाटीदार नजर आए. हार्दिक ने आरोप लगाया है कि सूरत में रैली न करने के एवज में उन्हें एक कारोबारी ने 5 करोड़ का ऑफर दिया था.
हार्दिक ने बीजेपी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि एक जवान लड़के की सीडी दिखाई गई, लेकिन विकास के बारे में कोई बात नहीं कर रहा है. उन्होंने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि वो अपने ज्यादा से ज्यादा रिश्तेदारों से बात करें और बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील करें.
गुजरात में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को वोटिंग है. नतीजों का ऐलान 18 दिसंबर को होगा. इससे पहले सारी पार्टियां जोर आजमाइश में जुटी हुई हैं. बीजेपी की तरफ से फिलहाल पीएम मोदी ने मोर्चा संभाला है, वो रविवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. रविवार को उन्होंने भरूच में रैली की है, अपनी रैली में वो कांग्रेस पर जमकर बरसे. गांधी परिवार से लेकर मनमोहन सिंह तक पर निशाना साधा.
बता दें कि पीएम की रैलियों को देखकर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी पूरी तैयारी में लगे हैं. हार्दिक पटेल, कांग्रेस के लिए भी समर्थन जुटा रहे हैं, साथ ही ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर भी इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के समर्थन में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 03 Dec 2017,09:57 PM IST