मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gujarat Election: केजरीवाल बोले-बीजेपी के गढ़ में लगाई सेंध, BJP ने किया पलटवार

Gujarat Election: केजरीवाल बोले-बीजेपी के गढ़ में लगाई सेंध, BJP ने किया पलटवार

पीएम मोदी ने BJP को सबसे बड़ा जनादेश देकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए गुजरात के मतदाताओं को धन्यवाद दिया.

FAIZAN AHMAD
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>Gujarat Election: केजरीवाल बोले-बीजेपी के गढ़ में लगाई सेंध, BJP ने किया पलटवार</p></div>
i

Gujarat Election: केजरीवाल बोले-बीजेपी के गढ़ में लगाई सेंध, BJP ने किया पलटवार

(फोटो- क्विंट हिंदी) 

advertisement

गुजरात (Gujarat Election Result 2022) में बीजेपी (BJP) ने 156 सीटों पर जीत दर्ज कर सत्ता में वापसी कर ली है. 182 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी को 156 , कांग्रेस को 17 सीटें और गुजरात में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने 5 सीटें मिली हैं. आप भले ही गुजरात में कोई खास दम नहीं दिखा पाई, लेकिन उसने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर लिया. गुजरात चुनाव के नतीजों पर पीएम मोदी, केजरीवाल और संजय सिंह जैसे नेताओं ने क्या कहा आइए आपको बताते हैं.

जेपी नड्डा का अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष 

भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख जेपी नड्डा ने आज आम आदमी पार्टी द्वारा गुजरात पर बीजेपी की पकड़ में सेंध लगाने में विफल रहने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किया उन्होंने कहा,

"गुजरात में एक नई पार्टी आई. उन्होंने क्या किया? उनके शीर्ष नेता कागज का एक टुकड़ा लेकर आए और कहा 'मैं यह गारंटी देने के लिए लिखता हूं कि हम चुनाव जीतेंगे और गुजरात में सरकार बनाएंगे' ऐसे गैरजिम्मेदार नेता को आज माफी मांगनी चाहिए."

बीजेपी के गढ़ में लगाई सेंध - अरविंद केजरीवाल 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में आप को 'बीजेपी का गढ़ भेदने' में मदद करने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि पार्टी अगली बार गुजरात में जीत दर्ज करेगी. एक वीडियो मैसेज में केजरीवाल ने कहा कि हालांकि आप ने गुजरात में ज्यादा सीटें नहीं जीतीं, लेकिन उसे मिले वोटों ने उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने में मदद की.

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने में मदद करने के लिए मैं गुजरात के लोगों का शुक्रगुजार हूं. बहुत कम पार्टियों को यह दर्जा मिला है और अब हम उनमें से एक हैं. हमारी केवल 10 साल पुरानी पार्टी है." .

उन्होंने कहा कि गुजरात को बीजेपी के लिए गढ़ माना जाता है और गुजरात के लोगों ने इसमें सेंध लगाने में आप की मदद की.

हम गुजरात के लोगों के शुक्रगुजार हैं- संजय सिंह 

आप से राजयसभा सांसद संजय सिंह ने गुजरात चुनाव के नतीजों पर कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं ने कड़ी मेहनत की और "हम गुजरात के लोगों के शुक्रगुजार हैं जिनकी वजह से हमें यह पहचान मिली." उन्होंने कहा, "आप केवल 10 वर्षों में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने में कामयाब रही. यह इस पार्टी के विकास की गति है, हमें गुजरात में लगभग 35 लाख वोट मिले. सभी नेताओं ने कड़ी मेहनत की और गुजरात में ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया."

उन्होंने कहा, "गुजरात को बीजेपी का होम टर्फ माना जाता है, फिर भी आप 35 लाख वोट हासिल करने में कामयाब रही है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम मोदी ने मतदाताओं का किया धन्यवाद  

पीएम मोदी ने बीजेपी को सबसे बड़ा जनादेश देकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए गुजरात के मतदाताओं को धन्यवाद दिया.

पीएम मोदी ने कहा कि, गुजरात के नतीजों ने साबित कर दिया है कि विकसित भारत के लिए आम आदमी की चाहत कितनी प्रबल है. संदेश साफ है कि जब भी देश के सामने कोई चुनौती आती है तो लोग बीजेपी पर भरोसा जताते हैं.

बिना किसी पार्टी का नाम लिए विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, "जो अपने आप को न्यूट्रल कहते हैं और जिनका न्यूट्रल होना जरूरी होता है वह कहां खड़े होते हैं, कब कैसे रंग बदलते हैं और कैसे-कैसे खेल खेलते हैं, वह देश का जानना जरूरी है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में कितने लोगों की जमानत जब्त हुई कोई चर्चा नहीं हुई."

AAP ने गुजरात में प्रभावशाली प्रवेश किया है- AAP प्रमुख गोपाल इटालिया

गुजरात आम आदमी पार्टी के प्रमुख गोपाल इटालिया ने कहा कि, "यह ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आम आदमी पार्टी ने गुजरात में प्रभावशाली प्रवेश किया है, जो बीजेपी का गढ़ है. हमने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर दी और 5 सीटें जीतीं. यह गुजरात में क्रांति है और अरविंद केजरीवाल की ईमानदार राजनीति की जीत है."

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, गुजरात विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन से उनकी पार्टी हतोत्साहित नहीं है, गुजरात में इसे मजबूत करने के लिए काम करने का संकल्प लिया गया है.

गुजरात में नतीजे निराशाजनक- कांग्रेस 

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा कि, गुजरात विधानसभा चुनाव में शराब और पैसे का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात में प्रचंड जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल किया.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, गुजरात में नतीजे निराशाजनक है. सचिन पायलट ने भी कहा कि गुजरात की हार पर चिंतन होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT